सड़क पर गंदगी व जाम की शिकायत पर निगम की कार्रवाई
आगरा। शाहगंज क्षेत्र के केदारनाथ मार्ग और शक्ति नगर की ओर जाने वाले रास्ते पर अवैध रूप से संचालित दो कार वाशिंग प्वाइंटों पर सोमवार को नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की। लंबे समय से वाहन धुलाई के कारण आसपास गंदगी फैल रही थी और सड़क पर खड़े वाहनों से जाम की स्थिति बन जाती थी। क्षेत्रीय पार्षद ने इस समस्या को गंभीर बताते हुए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल से शिकायत की थी।
शिकायत के आधार पर आज नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन कार्रवाई की भनक लगते ही दोनों कार वाश संचालक दुकानों पर ताले डालकर मौके से गायब हो गए। निगम टीम ने दुकानों के बाहर रखे पुराने टायर, बॉडी पार्ट्स और अन्य उपकरणों को जब्त कर ट्रक में लादकर निगम कार्यालय भिजवा दिया। टीम की अचानक हुई कार्रवाई से आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। स्थानीय लोगों ने निगम की पहल की सराहना करते हुए कहा कि अवैध धुलाई प्वाइंटों से सड़क पर लगातार फिसलन, गंदगी और जाम की समस्या रहती थी।
### *नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल का वर्जन*
“शिकायत मिलने पर टीम को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। सड़क पर गंदगी फैलाने और अवैध रूप से कार वाशिंग प्वाइंट चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। जब्त किए गए सामान के संबंध में नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
