आगरा। मथुरा के बीएसए कालेज में हुई अंतर महाविद्यालय टेबिल टेनिस प्रतियोगिता में सैंट जोंस कालेज के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता। जिनमें सैटजोंस कालेज के अरुण कुमार, शुभ गुप्ता, अनुज प्रताप, दिव्यांश जैन और वैभव अपने प्रतिद्वंदियों को पराजित करते हुए चैंपियन बने। इन विजेताओं को आज सैंटजोंस कालेज आगरा के प्राचार्य प्रो. एसपी सिंह ने सम्मानित किया। सम्मान समारोह के इस अवसर पर प्रो. राजीव फिलिप, प्रो. संजय जैन, अमृता आईंड, टीटी कोच जुनैद सलीम, दिनेश कुमार उपस्थित रहे।
