आगरा, 15 अक्टूबर । कोठी मीना बाजार में ल 16 अक्टूबर से शुरु होने जा रहे सिंधी महाकुंभ मेले को लेकर मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने बड़ा निर्णय लिया है। कमेटी ने निशुल्क रुप से प्रवेश पास दिए जाने की बात ही है। इसको लेकर सिंधी समाज ने इस मेले को एक अलग ही रूप दिया है। मेले में प्रवेश आयोजन समिति के द्वारा जारी किए गए पास के माध्यम से हो सकेगा। किसी को भी बिना पास के अंदर प्रवेश नहीं किया जा सकेगा। मेले के अंदर पार्किंग की व्यवस्था, खानपान की व्यवस्था, झूले आदि की व्यवस्था पूरी तरह नि:शुल्क की गई है। इतने बड़े आयोजन में ऐसा संभवतः पहली बार देखा गया है। किसी से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने बताया कि सिंधी संस्कृति को जीवित रखने के लिए साईं लीलाशाह महाराज, संत कंवरराम, सतगुरू स्वामी टेऊंराम व सिंधी समाज की कुलदेवी हिंगलाज माता की भव्य झांकियां मेले में सजाई गई हैं। रॉकस्टार नील तलरेजा की लाइफ परफॉर्मेंस भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनेगी। कार्यक्रम स्थल पर नि:शुल्क चिकित्सा व्यवस्था का भी प्रबंध किया गया है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, मेला अध्यक्ष घनश्याम दास देवनानी, जय राम होतचंदानी, परमानंद आतवानी, किशोर बुधरानी, जगदीश डोडानी, अशोक पारवानी, सुशील नोतनानी, अमृत माखीजा, लाल एम सोनी, अशोक कोडवानी, उमेश पेरवानी, वासदेव गोकलानी, जतिन लालवानी, कन्हैया सोनी, नरेश देवनानी, रोहित आयलानी और दर्शन थावनी आदि मौजूद रहे।