10 हजार में पति की हत्या की सुपारी, प्रेमी और साथियों ने रची खौफनाक साजिश

Crime उत्तर प्रदेश

10 हजार में पति की हत्या की सुपारी, प्रेमी और साथियों ने रची खौफनाक साजिश

आगरा। न्यू आगरा थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेम-प्रसंग में फंसी एक महिला के प्रेमी ने उसके पति की हत्या की साजिश रच डाली। पति को रास्ते से हटाने के लिए सिर्फ 10 हजार रुपये में सुपारी तय की गई थी। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है।

आगरा। न्यू आगरा थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां  प्रेम-प्रसंग में फंसी एक महिला के प्रेमी ने उसके पति की हत्या की साजिश रच डाली। पति को रास्ते से हटाने के लिए सिर्फ 10 हजार रुपये में सुपारी तय की गई थी। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी राहुल एक प्राइवेट ऑफिस में काम करता है। उसी ऑफिस में काम करने के दौरान राहुल और सचिन की पत्नी के बीच गहरे प्रेम संबंध बन गए थे। दोनों की नज़दीकियों से पति सचिन अक्सर नाराज़ रहता था, जिससे घर में तनाव बढ़ने लगा। रास्ते का रोड़ा हटाने के लिए प्रेमी राहुल ने सचिन की हत्या की योजना बनाई और अपने दो साथियों जोगेंद्र और करण को साथ मिला लिया।

सिर्फ 10 हजार रुपये में पति की हत्या की सुपारी

आरोपियों ने हत्या के लिए 10 हजार रुपये का सौदा तय किया। इसके बाद 21 नवंबर को योजना के अनुसार सचिन को घेरकर बर्फ काटने वाले नुकीले सुए (Ice Pick) से उसके सिर पर हमला किया गया। हमला बेहद जानलेवा था, लेकिन किसी तरह सचिन की जान बच गई और मामला हत्या के प्रयास में बदल गया।

हमले को  ऐसे दिया गया अंजाम

आरोपियों ने सचिन का पीछा कर उसे सुनसान जगह रोका। आरोपी जोगेंद्र ने सूए से सिर में प्रहार किया। बाकी दो आरोपी बाइक पर खड़े रहकर पहरा देते रहे। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल सचिन किसी तरह अस्पताल पहुँचा और पुलिस को तहरीर दी। इसके बाद मामला गंभीरता से लिया गया।

3–4 टीमों ने मिलकर किया खुलासा

घटना के बाद न्यू आगरा पुलिस ने कोई कसर नहीं छोड़ी। एसीपी अक्षय महादिक  और थाना न्यू आगरा के इंस्पेक्टर राजीव त्यागी के नेतृत्व में 3 से 4 टीमें गठित की गईं। लगातार सीसीटीवी, मोबाइल सर्विलांस और स्थानीय इनपुट्स पर काम करते हुए पुलिस ने प्रेमी राहुल, जोगेंद्र और करण को गिरफ्तार कर लिया।

बरामदगी में मिला हत्या का हथियार और 2 बाइक

पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल बर्फ काटने वाला सुआ (Ice Pick), दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनका इस्तेमाल हमले और रेकी में किया गया था।

पुलिस का कहना — “पूरी साजिश प्रेम-प्रसंग के चलते रची गई”

एसीपी अक्षय महादिक  ने बताया कि हत्या की पूरी योजना प्रेमी राहुल ने अपनी प्रेमिका (सचिन की पत्नी) के लिए बनाई थी। आरोपियों ने घटनास्थल और सचिन की दिनचर्या की रेकी कई दिनों तक की। पुलिस अब प्रेमिका की भूमिका की भी जांच कर रही है कि उसने साजिश में कितनी मदद की। फिलहाल तीनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *