आगरा। भरतपुर में खेले जा रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में आगरा के गामरी की रहने वाली गामिनी चाहर ने 55 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में रजत पदक जीता। उन्होंने हरियाणा की पहलवान को हराया। गामिनी आगरा के एकलव्य स्टेडियम में कोच पुष्पेंद्र की कोचिंग में कुश्ती सीखी थी। इसकी जीत पर रि. ले. नेत्रपाल सिंह जिला कुश्ती सचिव, जिलाध्यक्ष नीतेश शर्मा, राजकुमार चाहर, राहुल चौधरी, राजीव सोही, तेजपाल सिंह , देवेंदर चाहर, कृष्णा चाहर ने बधाई दी है।
