अधिकारियों और किसानों के बीच टकराव होने से बचा, एडीए की टीम वापस लौटी

Politics उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

 

आगरा, 13 अक्टूबर। देवरी गांव में आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और किसानों के बीच टकराव होते-होते बचा। इसकी जानकारी जब किसान नेता श्याम सिंह चाहर को हुई तो उन्होंने एडीए सचिव गरिमा सिंह से फोन पर बात की। इस पर सचिव ने एडीए की टीम को वापस लौटने का आदेश दिया। तीन किसानों विनोद कुमार , महेश कुमार व भोलाराम ने अधिकारियों से साफ कह दिया कि हमारे साथ न्याय करो नहीं तो हम एडीए और एनएचआई के अधिकारियों के खिलाफ आत्मदाह करेंगे । इसकी जिम्मेदारी दोनों विभागों की होगी। जबकि मुख्यमंत्री सर्किट हाउस पर पहले ही कह चुके हैं कि किसानों को या तो आज की दर से मुआवजा गो अथवा उनकी जमीन वापस करो।

आज  देवरी के किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा लेने की कोशिश की गयी। किसान नेता श्याम सिंह चाहर का कहना है कि देवरी में पहले और दूसरे फेस की जमीन क्लीयर हो गयी है। इसके बाद देवरी से बाद तक नेशनल हाई वे अथारिटी आफ इंडिया को रोड बनानी है। इसमें इन विभागों द्वारा कुछ गड़बड़ी की गयी है। कुछ किसानों को डबल मुआवजा दे दिया गया है। अब सभी किसान मांग कर रहे हैं कि उनको भी डबल मुआवजा दिया जाए। आज एडीए के अधिकारी थाना ताजगंज पुलिस और पीएसी लेकर देवरी पहुंचे। उन्होंने जमीन पर कब्जा करना चाहा। इस पर किसानों ने भारी विरोध किया। जिसके चलते एडीए की टीम को वापस लौटना पड़ा। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने आरोप लगाया कि इनर रिंग रोड लैंड पार्सल इंटर चेंज  में हुए 126करोड़ रूपए घोटाले में एफआईआर हुए दो वर्ष होने के बाद आज तक किसी को जेल तक नही भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *