नालियों में गोबर बहाने की शिकायत पर किदवई नगर में सख्त कार्रवाई, हजारों रुपए जुर्माना वसूलकर पशु छोड़े
आगरा। राजामंडी क्षेत्र के किदवई नगर में घरों में मवेशी पालकर दुग्ध व्यवसाय कर रहे पशुपालकों पर शुक्रवार को नगर निगम प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। क्षेत्रीय नागरिकों ने शिकायत की थी कि पशुपालक गाय–भैंस का गोबर सीधे नालियों में बहा रहे हैं, जिससे क्षेत्र में गंदगी, दुर्गंध और जलभराव की समस्या बढ़ रही है। लोगों ने नगर निगम प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त के निर्देश पर एसएफआई मुनेश मौर्य के नेतृत्व में नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और सड़कों व गलियों में खुले में बांधे गए मवेशियों को पकड़ना शुरू किया। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में गाय और भैंसों को कैटल कैचर वैन में लाद लिया गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से पशुपालकों में हड़कंप मच गया और कई लोग अपने पशुओं को छुड़ाने के लिए नगर निगम टीम से अनुरोध करते दिखाई दिए। काफी अनुनय-विनय के बाद नगर निगम अधिकारियों ने निर्धारित जुर्माना वसूल कर पशुओं को मुक्त किया। टीम ने पशुपालकों को अंतिम चेतावनी जारी करते हुए कहा कि भविष्य में गाय–भैंस सड़कों पर मिलीं या नालियों में गोबर डाला गया तो इससे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
— नगर आयुक्त का वर्ज़न
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा है कि शहर में प्रतिबंध के बावजूद आवासीय इलाकों में मवेशी पालकर गंदगी फैलाना किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नालियों में गोबर बहाना सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए खतरा है। पहली कार्रवाई चेतावनी के रूप में की गई है, लेकिन दोबारा शिकायत मिली तो मवेशियों की जब्ती के साथ कानूनी दंड भी लागू किया जाएगा। शहर को स्वच्छ बनाना सभी की जिम्मेदारी है, इसलिए पशुपालक नियमों का पालन करें अन्यथा कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।”
नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि ऐसे मामलों की जानकारी मिलते ही तुरंत हेल्पलाइन या जोनल कार्यालय को सूचित करें ताकि समय पर सख्त कदम उठाए जा सकें।
