दरेसी में सिंधी सेंट्रल पंचायत की बैठक सम्पन्न, नव-नियुक्त मंत्रियों की की घोषणा की गयी

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। दरेसी स्थित होटल लाइंस इन में सिंधी सेंट्रल पंचायत की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे विश्वविख्यात सिंधी संत श्री चाँडूराम जी तथा दिल्ली बम ब्लास्ट में मारे गए मासूमों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इसके पश्चात सिंधी सेंट्रल पंचायत के नव-नियुक्त मंत्री व 1 कानूनी सालाहकर व 1 सलाहकार के दायित्व का विस्तार किया गया तथा औपचारिक घोषणा की गई।

बैठक में आगामी चुनावों से संबंधित SIR विषय पर विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सोनी, महामंत्री हेमंत भोजवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्यामदास देवनानी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष परमानंद अतवाणी, कोषाध्यक्ष जयरामदास होटचंदानी, नंदलाल आयलानी, श्याम भोजवानी, उपाध्यक्ष जगदीश डोडानी, नरेन्द्र पुरसनानी, भोजराज लालवानी, दौलत खूबनानी, मेघराज दयालानी, महेश सोनी, अशोक परवानी, जयप्रकाश धर्मानी, कमल जुम्मानी सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

घोषित 18 मंत्रियों में नानक राम मंगवानी, हरीश टहल्याणी, दर्शन थावानी, लक्समन रामत्री, प्रीतमदास रामचंदानी, भीष्म लालवानी, मुकेश साहनी, भगवान दास सोनी, सुन्दर चेतवाणी, हरीश मोटवानी, राज कोठरी, दौलतराम मोडवाणी, महेश वाधवानी, तीर्थंदास वरलानी, पुरुषोत्तम दास नेहलानी, प्रकाशचंद थावानी, लालचंद मोटवानी (कानूनी सलाहकार), तथा भजनलाल प्रधान (सलाहकार) शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *