नगर आयुक्त ने किया शहर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण, निर्माण व सौंदर्यीकरण कार्यों की गति तेज करने के निर्देश, सुरक्षा उपायों पर विशेष जोर
आगरा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बुधवार को शहरभर के सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शहर में लगे अनधिकृत होर्डिंग को तुरंत हटाने के निर्देश देते हुए कहा कि अवैध होडिंग पाये जाने पर जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने फतेहाबाद रोड पर अग्रसेन चौराहे से पुरानी मंडी तक वाटर स्प्रिंकलर से सड़क की धुलाई व छिड़काव नियमित रूप से कराने के निर्देश भी संबंधित विभाग को दिए। आई लव आगरा प्वाइंट के पास खाली पड़े प्लाट के स्वामी का पता लगाकर उसकी बाउंड्री वॉल करने के निर्देश क्षेत्रीय अभियंता को दिए। बसई मंडी से अमर होटल तक चल रहे सीएम ग्रिड की सड़क निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए नगर आयुक्त ने सुरक्षा उपायों को चाक-चौबंद रखने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि सड़क किनारे डाली जा रही पाइपलाइन पर हर 20 मीटर की दूरी पर चैंबर निर्माण किया जाए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या न खड़ी हो। सड़क किनारे लगे पेड़ पौधों की कटाई और छंटाई, डिवाइडर की मरम्मत के साथ ही उन पर पेंट करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिये।
यमुना आरती स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु विकसित किए जा रहे नए ढांचे का निरीक्षण कर नगर आयुक्त ने निर्माण की गुणवत्ता और गति दोनों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही हाथी घाट से झलकारी बाई चौराहे तक बाउंड्री वॉल और पाथवे को चौड़ा करने के लिए निर्माण विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।
पालीवाल पार्क स्थित जोंस लाइब्रेरी में चल रहे कार्य में उन्होंने तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं कास्मोस मॉल के निकट निर्माणाधीन पार्क में सीवर लाइन की समस्या का संज्ञान लेते हुए जलकल विभाग को तत्काल समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, अधिशासी अभियंता अरविंद श्रीवास्तव, अवर अभियंता ललित अग्रवाल, एसएफआई योगेंद्र कुशवाहा, संजीव यादव, राघवेंद्र सिंह तथा मुख्य अभियंता विद्युत एवं यांत्रिक अजय कुमार राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
