कोहरे के मौसम में संरक्षित रेल संचालन के विषय पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया

Press Release दिल्ली/ NCR

आगरा। कैरिज एंड वैगन / यांत्रिक विभाग/आगरा द्वारा दिनांक 19.11.2025 को मण्डल रेल प्रबंधक गगन गोयल की अध्यक्षता में मंडल कार्यालय के गोवर्धन कक्ष में ‘‘कोहरे के मौसम में संरक्षित रेल संचालन” के विषय पर संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। यह सेमिनार शीतकालीन मौसम में ट्रेन संचालन को सुरक्षित, व्यवस्थित एवं यात्री-केंद्रित बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
सेमिनार में विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा कोहरे की स्थिति में रेल संचालन के दौरान आने वाली चुनौतियों जैसे दृश्यता की कमी, सिग्नल पहचानने में कठिनाई, ब्रेकिंग दूरी में वृद्धि, ट्रैक एवं वैगन की जाँच संबंधी सावधानियों एवं तकनीकी उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया कि सभी चीजो का समय रहते परीक्षण एवं निरीक्षण किया जाए जिससे ट्रेन संचालन में किसी प्रकार की बाधा या दुर्घटना की संभावना न रहे।सेमिनार में मेंटेनेंस स्टाफ को प्राथमिक रखरखाव के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतने, कोच, ब्रेक प्रणाली, संचार उपकरणों एवं विभिन्न सुरक्षा उपकरणों की गहन जाँच करने के लिए प्रेरित किया गया। इसमें ट्रैक्शन, सिग्नल, वैगन निरीक्षण, फिटिंग्स, कपलिंग्स एवं ब्रेकिंग सिस्टम की विशेष देखरेख करने पर बल दिया गया। सभी कर्मचारियों को यात्री सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने, शीतकाल में होने वाली प्राकृतिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए समर्पण एवं अनुशासन के साथ कार्य करने तथा समय रहते जोखिमों की पहचान कर उनका समाधान सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही साथ सेमिनार में वर्णित विषय के अलावा अन्य सेफ्टी से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा करके कर्मचारियों के ज्ञान को रिफ्रेश किया गया एवं उपस्थित कर्मचारियों/पर्यवेक्षकों द्वारा पूछे गए सवालों का मंच से अधिकारियों द्वारा जवाब दिया गया एवं उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया गया। संरक्षा केवल एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि यह हमारी कार्य प्रणाली, कर्तव्य भावना और संगठनात्मक संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है।सेमिनार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, इंजीनियरों एवं तकनीकी कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए अपने अनुभव, सुझाव और व्यवहारिक ज्ञान साझा किया। अंत में सभी उपस्थित प्रतिभागियों ने कोहरे के मौसम में संरक्षित एवं सुरक्षित रेल संचालन सुनिश्चित करने तथा यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक एवं विश्वसनीय यात्रा सेवा प्रदान करने के लिए पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।
सेमिनार में मंडल रेल प्रबंधक  गगन गोयल के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक  प्रनव कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजी./परिचालन पवन जयंत, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक/समन्वय  कुलदीप मीना, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर इएनएचएम  राजकुमार वर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर कैरिज एंड वैगन रजत पुरवार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर ओ & एफ विक्रम कोहली,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजी /सामान्य  आर.के.बघेला, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक  विवेक दिवाकर तथा विभिन्न विभागों के पर्यवेक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *