
भदोही। महानिदेशक बेसिक शिक्षा के आदेश के अनुपालन के क्रम में न्याय पंचायत बरईपुर की शिक्षक संकुल और नवाचारी शिक्षकों की मासिक बैठक का आयोजन कंपोजिट विद्यालय त्रिभुवनपुर के परिसर में आयोजित किया गया । बैठक की अध्यक्षता व मेजबानी खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्र ने की। बैठक में शासन द्वारा निर्धारित एजेंडे पर चर्चा हुई तथा शिक्षकों ने शिक्षण की नवाचारी तकनीकों और शिक्षण अधिगम सामग्रियों का प्रदर्शन किया । सभी विद्यालयों को अगामी माह के लिए कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए प्रतिभागी शिक्षकों द्वारा रेडिनस प्रोग्राम प्रवाहपूर्ण पठन, रीमिडियल टीचिंग, उत्कृष्ट शिक्षण तकनीकों, प्रभावी शिक्षण योजना,तथा कक्षा- कक्ष रुपांतरण जैसे बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया ।
बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। बैठक में नोडल शिक्षक संकुल शेर सिंह के द्वारा शिक्षण संदर्शिका आधारित पाठ योजना एवम आकलन निपुण तालिका,हमारी सीख प्रक्रिया,हमारे प्रयास(शेयरिंग),शिक्षक प्रशिक्षण से सीख चुनौतियाँ और समाधान, अकादमिक आवश्कताओं हेतु नियोजन, विभागीय सूचना सत्र,संदर्शिका का प्रयोग, उपयोग होने वाले T L M और उनके क्रम, गणित किट का उपयोग, विज्ञान किट का प्रयोगत्मक शिक्षण,एवं विषय आधारित TLM गैलरी वॉक, का प्रस्तुतीकरण किया गया ।
भाषा मे लर्निंग आउट क्रम गतिविधियों एवं छात्र उपस्थिति पर डेमो रोल प्ले प्रस्तुत किया गया। गणित में पहचाने गये लर्निंग आउट क्रम गतिविधि आधारित डेमो प्रस्तुत किया गया।एवम विज्ञान किट का उपयोग,विशेष रिमीडियल शिक्षण कार्य पर चर्चा की गई। निपुण भारत मानिटरिंग सेंटर , निपुण लक्ष्य ऐप, निपुण संवाद आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई। 5 पॉइंट टूल किट पर प्रकाश डाला बारह डिजिटल रजिस्टर, दीक्षा व टेबलेट का शिक्षण कार्य मे प्रयोग एवम इको क्लब , स्पोर्ट्स क्लब,प्रिन्ट चार्ट स्मार्ट क्लास,ICT lab का प्रभावी उपयोग, आदि का डेमो दिया ।बैठक का औपचारिक समापन निपुण शपथ, ‘राष्ट्रीय गीत’ और ‘जय शिक्षा’ के उद्घोष के साथ हुआ । बैठक में संतोष मिश्र, अनिल कुमार, योगेश कुमार तिवारी, जे एस यादव, अशोक कुमार, इन्द्रमणि यादव,अजय मिश्र, सूर्यकान्त गौतम, धर्मेंद्र यादव ,राज बहादुर ,प्रेमचंद यादव, अनूप त्रिपाठी, धीरेंद्र पांडेय,दयाशंकर, संतोष सिंह,राम लला, राजू गुप्ता,राजेश कुमार, धर्मवीर ,पप्पू , इंद्रजीत ,प्रवेश कुमार, गौरव सोनकर ,सूर्यमणि ,सुनीता ,कंचन यादव वंदना मौर्य ,पुष्पा यादव ,सरिता यादव, राम मोहन, राम बहादुर, अमृत लाल, राजू पाल, सिद्धार्थ यादव, ममता, श्रेया मौर्या,संतोष गुप्ता, नीरज त्रिपाठी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
