आगरा। रेलवे बोर्ड तथा मुख्यालय प्रयागराज के निर्देश के अनुपालन में आज आगरा मण्डल में भगवान बिरसा मुंडा जी की जन्म जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया गया l जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक श्री गगन गोयल तथा वरि०मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री सनत जैन के दिशा-निर्देशन में आगरा मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर जनजातीय नायकों पर आधारित रिकॉर्डेड घोषणाओं का प्रसारण किया गयाl जिससे यात्रियों में जनजातीय वीरों के बारे में जागरूकता बढ़ सके। इसके साथ ही स्काउट एवं गाइड द्वारा जनजातीय समुदाय से संबंधित जागरूकता गतिविधियों एवं विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
मंडल कार्यालय में निबंध, वाद-विवाद तथा रचनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से कर्मचारियों को जनजातीय समाज के इतिहास और योगदान से अवगत कराया गया , उसका प्रचार –प्रसार भी किया गया l प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया साथ ही मण्डल के एससी /एसटी एसोसिएशन कार्यालय पर भी भगवान बिरसा मुंडा जी की जन्म जयंती पर भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है | कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया l देश की आज़ादी और जल, जंगल, ज़मीन व शोषितों, वंचितों के हितों की रक्षा के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन बलिदान कर देने वाले महान आदिवासी नेता एवं जननायक भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर लोगों ने उन्हें याद किया।इस अवसर पर वरि०मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री सनत जैन ,सहायक कार्मिक अधिकारी नितिन सिंह व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे l
