नगर निगम की सख्त कार्रवाई से बाज़ार में हड़कंप, अल सुबह की रेड में मिली 25 किलो पॉलिथिन
आगरा। बसई मंडी क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलिथिन की बिक्री की शिकायत पर नगर निगम प्रशासन ने शुक्रवार तड़के बड़ी कार्रवाई की। अल सुबह ही नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने छापामारी करते हुए चार कट्टों में भरी करीब 25 किलो पॉलिथिन जब्त की। मौके पर ही विक्रेता से हजारों रुपये का स्पॉट फाइन वसूला गया। कार्रवाई की भनक लगते ही बाजार के अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र में लंबे समय से प्रतिबंधित पॉलिथिन की मंडी में दुकानदारों को अवैध बिक्री की शिकायत मिल रही थी। निगम की टीम ने गोपनीय तरीके से सूचना जुटाने के बाद बसई मंडी में अचानक दबिश दी। टीम को सड़क पर ही एक व्यक्ति पालीथिन के बैग बेचता हुआ मिला। पूछताछ करने पर उससे चार कट्टे में भरे पॉलिथिन बैग बरामद हुए जिन्हें कब्जे में लेकर ट्रक में लोड करके नगर निगम कार्यालय भेजा गया।
कार्रवाई के दौरान दुकानदार ने पॉलिथिन केवल पैकिंग के लिए होने की बात कहकर बचने की कोशिश की, लेकिन टीम ने प्रतिबंध का उल्लंघन पाए जाने पर तत्काल चालानी कार्रवाई की। टीम ने आसपास के दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि पॉलिथिन का उपयोग और बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित है, पकड़े जाने पर सख्त जुर्माना और कार्रवाई होगी।
—नगर आयुक्त का वर्जन
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा कि “शहर में प्रतिबंधित पॉलिथिन के उपयोग को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बसई मंडी में की गई कार्रवाई शून्य सहनशीलता नीति का हिस्सा है। आगे भी ऐसे लगातार छापे चलाए जाएंगे और पकड़े जाने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।”
