सौ वार्डों में एक साथ विकास की बयार, दिसंबर में शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया
हर वार्ड में दस लाख तक के दो प्रस्ताव को नगर आयुक्त ने दी हरी झंडी
आगरा। शहर के सभी सौ वार्डों में अब विकास कार्यों की नई बयार बहने वाली है। नगर निगम प्रशासन ने 19 करोड़ रुपये की लागत से व्यापक विकास कार्य कराने की योजना को अंतिम रूप दे दिया है। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देशन में सभी पार्षदों से प्राप्त प्रस्तावों का परीक्षण करने के बाद प्रत्येक वार्ड से दस लाख रुपये तक के दो-दो प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई है।
मुख्य अभियंता (निर्माण) बी.एल. गुप्ता ने बताया कि मंजूर किए गए प्रस्तावों के अनुसार विभिन्न वार्डों में सड़कों, नालियों, फुटपाथ तथा अन्य सार्वजनिक सुविधाओं से जुड़े कार्य कराए जाएंगे। सभी प्रस्तावों की टेंडर प्रक्रिया एक दिसंबर को संपन्न कराई जाएगी जिसके तुरंत बाद कार्य प्रारंभ करा दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस बार निगम प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य हों, ताकि किसी भी क्षेत्र में असंतुलन न रहे। योजना के अनुसार, हर वार्ड में स्थानीय जरूरतों और पार्षदों के सुझावों को प्राथमिकता दी गई है।इन कामों के एस्टीमेट तैयार करायें जा चुके हैं।
मुख्य अभियंता ने बताया कि विकास कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रीय अभियंताओं को विशेष जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। निगरानी व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा ताकि सभी कार्य मानकों के अनुरूप पूरे किए जा सकें।
नगर निगम प्रशासन का यह प्रयास शहर के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है, जिससे नागरिक सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा।
—नगर आयुक्त का वर्जन —-
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल का इस संबध में कहना है कि “नगर निगम का उद्देश्य हर वार्ड में संतुलित विकास सुनिश्चित करना है। पार्षदों के सुझावों के आधार पर तैयार यह योजना नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। हम चाहते हैं कि हर क्षेत्र में साफ-सफाई, सड़क और रोशनी जैसी मूलभूत सुविधाएं बेहतर हों। दिसंबर में टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद तेजी से कार्य शुरू कराए जाएंगे।”
