आगरा। मऊ में आयोजित यू.पी. सब जूनियर गर्ल्स फुटबॉल चैंपियनशिप में आगरा टीम ने पहला मैच कानपुर के खिलाफ 3-0 से जीता और दूसरा मैच गोरखपुर के खिलाफ 6-0 से जीता। पूल का आखिरी मैच लखनऊ से 7-0 से जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करते हुए आज़मगढ़ को दो-एक से हराया। इस मैच में पहला गोल अवनि ने 16 मिनट पर और दूसरा गोल रेशमा ने 39 मिनट पर कर सेमी फाइनल में जगह बनाई। आगरा फुटबाल टीम की कोच – श्रुति जादौन है।
