आगरा, 8 अक्टूबर। व्यक्तिगत कारणों से व्यस्त रहने के कारण सिंधू साहित्य मंडल के महामंत्री पद का दायित्व निर्वहन करने में असमर्थ रहने पर गागनदास रामानी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। त्यागपत्र में उन्होंने कहा है कि मैं स्वेच्छापूर्वक अपने इस पद से त्यागपत्र दे रहा हूं। कृपया स्वीकार कर अनुगृहीत करें। इस बीच सिंधी सेंट्रल पंचायत की तरफ से 16 अक्टूबर को कोठी मीना बाजार में वृह्द मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में 9 अक्टूबर को दरेसी स्थित होटल लाल्स-इन में शहर भर की मोहल्ला पंचायतों की बैठक सायंकाल 6/30बजे से होगी, जिसमें जिम्मेदारियां तय की जाएंगी।