सेवा ,
श्रीमान उपनिदेशक उद्यान
आगरा मंडल आगरा
विषय- उच्च स्तरीय आलू बीज आवंटिन कराने के संबंध में
महोदय, प्रार्थी बड़ा आलू उत्पादक किसान है। इस वर्ष हमको आलू का बीज उपलब्ध नहीं हो पाया है। आपसे निवेदन है कि उच्चकोटि का आलू बीज आगरा अथवा मेरठ या लखनऊ, जहां से भी हो सके उपलब्ध करादें तो आपकी बड़ी मेहरबानी होगी।हालांकि पिछले वर्षों में मुझे आलू का बीज उद्यान विभाग द्वारा उपलब्ध करा दिया जाता था। लेकिन इस साल कुछ धांधली हो जाने के कारण हमें आलू का बीज नहीं मिल पाया है।
दिनांक- 6.11.25
प्रार्थी
लक्ष्मीनरायन बघेल
