
आगरा, 4 नवंबर। 69 वीं प्रदेश हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा में माध्यमिक शिक्षा विभाग आगरा मंडल के द्वारा किया गया। जिसमें अलीगढ़, आजमगढ़ ,वाराणसी अलग-अलग वर्ग में विजेता बने। 18 मंडलों की तीन वर्गों में 19 वर्ष बालक बालिका एवं 14 वर्ष बालक की प्रतियोगिता यहां खेली गई। आज प्रातः फाइनल मैच खेले गए। जिसमें पहले 14 वर्ष बालक में वाराणसी ने गोरखपुर को को 10=5 से हराकर खिताब जीता।इसी प्रकार 19 वर्ष बालक में आजमगढ़ ने बनारस को रोमांचक मुकाबले में 19=17 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। इसी प्रकार 19 वर्ष बालिका में अलीगढ़ ने लखनऊ को 12=6 से हराकर खिताब पर कब्जा किया ।
पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि आगरा मंडल के आयुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि अपर निदेशक अभियोजन ललित मुद्गग़ल एवं विजय सिंह के साथ ही संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल, डॉ. मुकेश अग्रवाल , संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मंडल मनोज गिरी, जिला विद्यालय निरीक्षक बालिका शिक्षा बीपी सिंह , क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी संजय शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। सबसे पहले मुख्य अतिथि का स्वागत संयुक्त शिक्षा निदेशक ने बुके प्रदान कर के प्रदान कर और बैच लगाकर। किया तत्पश्चात सभी टीमों ने राजकीय इंटर कॉलेज नैनाना जाट, और गणेशराम नगर इंटर कॉलेज की बैंड के साथ जंपलिंग मार्च ,करते हुए हाथ हिलाते हुए मुख्य अतिथि को अगले साल फिर एक शानदार प्रतियोगिता में मिलने के लिए हाथ दिलाते हुए अभिवादन किया। तत्पश्चात स्वागत गान बी डी कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने प्रस्तुत किया। इसके बाद रतन मुनि जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण पर एक नृत्य प्रस्तुत किया।
क्वीन विक्टोरिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने विविधता में एकता विषय पर एक शानदार प्रस्तुति की।और राजकीय इंटर कॉलेज फरह की बालिकाओं ने ऑपरेशन सिंदूर पर एक शानदार प्रस्तुति दी। आ मंडल ने अपने उद्बोधन में सभी को खेल में आवश्यक रूप से भाग लेने और उसके महत्व को पर प्रकाश डाला और खेलने के लिए प्रेरित किया ।जबकि विशिष्ट स्थिति ने हैंडबॉल में 333 और गोल्डन प्ले के बारे में बहुत अच्छी तरीके से बताया ।संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल ने सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर इस अवसर पर विजेताओं को चमचमाती हुई ट्रॉफी मेडल और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य वर्षा जैन, आराधना सिंह ,किरण लता, राखी गुप्ता, कुमुद ग्रोवर ,अंजलि नाकरा, नीलम चतुर्वेदी, अनिरुद्ध सिंह यादव, अनिल कुमार, केशव वर्मा ,डॉक्टर अनिल वशिष्ठ ,डॉक्टर एस के सिंह, डॉक्टर अतुल जैन, श्वेता सिंह लता चौहान, ज्योति सिंह, उपमा देवी, जी एल जैन ,कुलदीप जैन, अविनाश जैन ,डॉक्टर चतुर सिंह, बहो रण लाल, केपी सिंह, संजय नेहरू ,वीरेंद्र वर्मा, पंकज कुमार, सौरभ सिंह ,रवि प्रकाश, सौरभ गुप्ता, बृजेश कुमार, जनार्दन राणा, संदीप परिहार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अंजुल चौहान, डॉ प्रिया मिश्रा ,डॉ रीनेश मित्तल ने किया
