जयपुर हाउस स्थित स्टूडियो किड्स स्कूल के नन्हे-मुन्ने ताइक्वान्डो खिलाड़ियों ने उत्तीर्ण की बैल्ट परीक्षा

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा। जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष डा0एम0सी0शर्मा की सूचनानुसार जयपुर हाउस स्थित स्टूडियो किड्स स्कूल के नन्हे-मुन्ने ताइक्वान्डो खिलाड़ियों ने ताइक्वान्डो प्रशिक्षक प्रदीप गौर के नेतृत्व में अपना-अपना शानदार प्रदर्शन कर ज़िला ताइक्वाडों संघ,आगरा द्वारा आयोजित कलर बैल्ट परीक्षा उत्तीर्ण कर बैल्ट प्राप्त कीं।

बैल्ट प्राप्त करने वाले खिलाड़ी इस प्रकार हैं:-

ग्रीन बैल्ट:- अनायशा बंसल,दित्या इसरानी व ज़ावियार ख़ान ।

यलो बैल्ट:-
राध्या आहुजा, अविशा पंडित, अक्षिका गर्ग, कियाना जैन, साइरा अरोड़ा, आर्या गुप्ता, ऋत्वी अग्रवाल, श्रवी अग्रवाल, रागवी जैन, सायशा सिंह प्रेक्षा जैन,
निर्वाण जैन, अगस्त्य उपाध्याय, अव्यान गोयल
शिवांश अग्रवाल,कृषिव तलवार, संभव सूरी, रेयांश अग्रवाल, सिद्धार्थ कपूर, विवांश जैन, सरताज सिंह डैंग, अव्युक्त अग्रवाल, अधिरिथ जैन, अगस्त्य गोयल, अगस्त्य बंसल, अधिराज शर्मा, नितांक मिश्रा व प्रयाण बेनारा।

बैल्ट परीक्षा उर्त्तीण करने पर उपरोक्त 31 नन्हे-मुन्ने ताइक्वाडों खिलाड़ियों को 5 डान ब्लैक बैल्ट धारक, इंटरनेशनल ताइक्वान्डो मास्टर पंकज शर्मा द्वारा ग्रीन एवं यलो बैल्ट पहनाकर एवं
जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष डा0एम0सी0शर्मा द्वारा
प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

बैल्ट परीक्षा जयपुर हाउस स्थित स्टूडियो किड्स स्कूल पर आयोजित की गई,
जिसमें 39 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया ।

जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा अध्यक्ष डा0एम0सी0शर्मा, सचिव एवं इंटरनेशनल ताइक्वान्डो मास्टर पंकज शर्मा,सी ई ओ संगीता शर्मा,संतोष सिंह,स्टूडियो किड्स निदेशक अभिषेक गुप्ता व श्रीमती यामिनी गुप्ता द्वारा सभी उत्तीर्ण खिलाड़ियों को अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *