
नगर निगम आगरा ने पिनाहट व किरावली नगर पंचायतों के साथ किया एमओयू
आगरा। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से नगर निगम आगरा ने नई पहल की है। भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देशों के तहत ‘स्वच्छ जोड़ी शहर’ मॉडल को आगे बढ़ाते हुए आगरा नगर निगम ने नगर पंचायत पिनाहट और नगर पंचायत किरावली के साथ एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस एमओयू के तहत आगरा नगर निगम दोनों नगर पंचायतों को स्वच्छता, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक कचरा नियंत्रण, तरल अपशिष्ट निस्तारण जैसे क्षेत्रों में तकनीकी सहयोग, प्रशिक्षण और मार्गदर्शन देगा। इसका उद्देश्य आने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण में दोनों निकायों को बेहतर प्रदर्शन के लिए सक्षम बनाना है।
नगर निगम की ओर से नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए, जबकि नगर पंचायत पिनाहट और किरावली की ओर से नगर पंचायत किरावली और पिनाहट की चेयरमैन क्रमशः प्रवीना सिंह और रामरति देवी ने दस्तखत किए। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त श्रद्धा पांडेय और अशोक प्रिय गौतम , नगर पंचायत किरावली के अधिशासी अधिकारी मोहम्मद रजा और पिनाहट के प्रभारी अधिशासी अधिकारी हेमंत कुमार के अलावा मंडल कार्यक्रम प्रबंधक धनंजय किशोर और जिला कार्यक्रम प्रबंधक गौरव श्रीवास्तव मौजूद रहे।
नगर आयुक्त ने बताया कि आगरा नगर निगम इस पहल के तहत दोनों नगर पंचायतों को स्वच्छता योजना के क्रियान्वयन, कचरा प्रबंधन, जनजागरूकता अभियान और पर्यावरणीय सुधार में सहयोग देगा। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य छोटे नगर निकायों को आत्मनिर्भर बनाना और स्वच्छता मिशन के लक्ष्यों को धरातल पर उतारना है।
