
69 वीं प्रादेशिक माध्यमिक विद्यालय जिमनास्टिक प्रतियोगिता की आगरा के एकलव्य स्टेडियम में रंगारंग शुरूआत
आगरा, 28 अक्टूबर। एकलव्य स्टेडियम में 69वीं प्रादेशिक माध्यमिक विद्यालय जिमनास्टिक प्रतियोगिता का शुभारंभ आज मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा डॉ. मुकेश चंद्र अग्रवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, तुलसी देवी कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल की छात्रा सांची अग्रवाल द्वारा कत्थक नृत्य का शानदार प्रस्तुतीकरण किया गया । जिस पर सभी ने एक स्वर से कार्यक्रमों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर बोलते हुए अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने कहा कि खेलों में अनुशासन एवं एकाग्रता महत्वपूर्ण होती है । यही अनुशासन एवं एकाग्रता हमें मंजिल की ओर ले जाने में सहायक होती है । उन्होंने शानदार आयोजन के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह पूर्व में भी एकलव्य स्टेडियम में कार्यक्रमों में आना हुआ है पर इस कार्यक्रम की भव्यता एवं अनुशासन देखकर मैं आश्चर्य चकित हूँ ।
प्रादेशिक स्तर की प्रतियोगिता के स्वागत उद्बोधन में बोलते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ मुकेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष आगरा मंडल को हैंडबॉल एवं जिमनास्टिक दो प्रतियोगिताओं का राज्य स्तरीय आयोजन करने का अवसर प्राप्त हुआ है। जिसमें अंडर -14, अंडर -17, एवं अंडर -19 बालक एवं बालिका वर्ग के प्रतिभागियों के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है।
इस वर्ष अब तक आयोजित प्रतियोगिताओं में टेबल टेनिस में चैंपियनशिप, क्रिकेट में अंडर 17 बालिका वर्ग में स्टेट चैंपियनशिप, ताइक्वांडो में ओवर आल चैंपियनशिप, कबड्डी में अंडर 14 , अंडर 17 एवं अंडर 19 में बालिका वर्ग में चैंपियनशिप, बास्केटबॉल में स्टेट चैंपियनशिप गतका में स्टेट चैंपियनशिप तथा बॉक्सिंग एवं कुश्ती में विभिन्न गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रोंज पदक प्राप्त किए हैं इसके लिए खेल प्रशिक्षक एवं खिलाडी बधाई के पात्र हैं । कार्यक्रम में आगरा के जिम्नास्टिकों द्वारा लयबद्ध जिमनास्टिक का प्रदर्शन किया गया जिसकी उपस्थित सभी प्रतिभागियों एवं अधिकारियों ने सराहना की । धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डॉ. अग्रवाल ने अतिथियों प्रतिभागियों एवं आयोजन में लगे सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कवियत्री डॉ रुचि चतुर्वेदी ने काव्य पाठ के माध्यम से सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक ऐश्वर्या लक्ष्मी, जिला विद्यालय निरीक्षक बालिका विश्व प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य मानवेंद्र सिंह, अनिरूद्ध यादव, डॉ अनिल वशिष्ठ, एस.के. सिंह, आराधना सिंह, अंजना चौहान, अतुल जैन, मालती वर्मा, चतुर सिंह, सोमदेव सारस्वत, राखी गुप्ता, अगम सत्संगी, किरन लता, रागिनी शर्मा, सीमा शर्मा, शालिनी बंसल, सुशील जैन, सत्य प्रकाश यादव, उदय भान सिंह, बहोरन लाल, रीनेश मित्तल, संदीप परिहार, केशव , मि विक्टर आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डायट प्रवक्ता डॉ. मनोज वार्ष्णेय एवं शिक्षिका डॉ. प्रिया मिश्रा ने किया।प्रतियोगिता 28 से 30 सितंबर तक तीन दिन चलेगी 30 सितंबर को कार्यक्रम का समापन सेवानिवृत ब्रिगेडियर एवं चीफ इंजिनियर अटल टनल मनोज कुमार के द्वारा किया जाएगा।

आज के परिणाम इस प्रकार रहे- 14 वर्ष बालिका मेंफ्लोर एक्सरसाइज में कल्पना आगरा प्रथम, आराध्या आगरा द्वितीय सोनाली देवी स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर तृतीया वॉकिंग टेबल में कल्पना आगरा प्रथम अर्पिता सक्सेना आगरा द्वितीय माधवी स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर तृतीया अनइवन बार में कल्पना आगरा प्रथम, अर्पिता सक्सेना आगरा द्वितीय सोनाली स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर तृतीया, बीम में कल्पना आगरा प्रथम, अर्पिता सक्सेना आगरा द्वितीय, सोनाली स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर तृतीय रही।
व्यक्तिगत चैंपियनशिप में कल्पना आगरा प्रथम, अर्पिता सक्सेना आगरा द्वितीय , सोनाली देवी स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर तृतीया, टीम चैंपियनशिप में स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर प्रथम, मेरठ द्वितीय और वाराणसी तृतीय स्थान पर रहा। जबकि बालक वर्ग में फ्लोर में अर्पित प्रजापति आगरा प्रथम, प्रांजल यात्रा यादव आगरा द्वितीय , गौरव यादव स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर तृतीय। पामेल हॉर्स में अर्पित प्रजापति आगरा प्रथम, प्रांजल यादव आगरा द्वितीय, गौरव यादव स्पोर्ट्स कॉलेज तृतीय। रोमन रिंग्स में अर्पित प्रजापति आगरा प्रथम, प्रांजल यादव आगरा द्वितीय, गौरव यादव स्पोर्ट्स कॉलेज तृतीय। टेबल वॉल्ट में प्रांजल यादव आगरा प्रथम, अर्पित प्रजापति आगरा द्वितीय , देव आर्यावर स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर तृतीय। पैरलल बार में एस अर्पित प्रजापति आगरा प्रथम, देव परिहार स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर द्वितीय, पियूष उजाले आगरा तृतीय रहे। होरिजेंटल बार में अर्पित प्रजापति आगरा प्रथम , प्रांजल यादव आगरा द्वितीय , गौरव यादव स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर तृतीय रहे। व्यक्तिगत चैंपियनशिप में अर्पित प्रजापति आगरा प्रथम, प्रांजल यादव आगरा द्वितीय, गौरव यादव स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर तृतीय। टीम चैंपियनशिप में स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर प्रथम ,गोरखपुर मंडल द्वितीय, सहारनपुर मंडल तृतीय स्थान पर रहा।
