
कंट्रोल रूम से लेकर प्लेटफॉर्म तक- आगरा मंडल की सतर्क निगरानी से हो रही है सुरक्षित यात्रा
आगरा। छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री गगन गोयल के मार्गदर्शन में आगरा रेल मंडल द्वारा व्यापक तैयारियाँ की गई। मंडल में ट्रेन ऑन डिमांड रेलगाड़ियाँ संचालित की जा रही हैं, जिससे यात्रियों को गंतव्य तक सुगम एवं सुरक्षित यात्रा सुविधा मिल सके।
अत्यधिक भीड़ वाले ट्रेनों में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान सतत गश्त कर यात्रियों की सहायता कर रहे हैं। साथ ही टिकट चेकिंग स्टाफ, आरपीएफ एवं जीआरपी टीमें मिलकर निरंतर मॉनिटरिंग कर रही हैं ताकि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। स्टेशन पर तथा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के कंट्रोल रूम से वरिष्ठ अधिकारी 24×7 मॉनिटरिंग कर रहे हैं और प्रत्येक समस्या का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जा रहा है। स्टेशन पर यात्रियों को सहायता प्रदान करने हेतु चेकिंग स्टाफ एवं आरपीएफ जवान प्लेटफार्मों पर सक्रिय रूप से तैनात हैं, जो ट्रेनों में चढ़ने और उतरने में यात्रियों को सहायता दे रहे हैं। लगातार जन-सूचनाएँ एवं घोषणाएँ की जा रही हैं ताकि आरक्षित कोचों में बिना टिकट कोई यात्री प्रवेश न करे।
