आगरा, 5 अक्टूबर। दान कुंवर इंटर कालजे आंवलखेड़ा में आयोजित की गई 67वीं माध्यमिक विद्यालय जनपद स्तरीय अंडर 14 एवं अंडर 19 वर्ष खो खो बालिका प्रतियोगिता लक्ष्मी इंटर कालेज ने जीत ली। प्रतियोगिता का उदघाटन एवं पुरस्कार वितरण गायत्री शक्ति पीठ के प्रबंधक घनश्याम देवागन,दान कुंवर इं का के अध्यक्ष सीता राम परमार एवं प्रधानाचार्या डॉ ममता शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। विजेता खिलाड़ियों को शील्ड प्रदान की।
अंडर 19 वर्ष वर्ग के पहले सेमी फाइनल मैच में लक्ष्मी इं का ने कर्ण सिंह इं का को 2-1 से हराया। दूसरे सेमी फाइनल मैच में श्री दान कुंवर इं का ने रफ़ी अहमद किदवई इं का को 10-09 से हराया। फाइनल मैच में लक्ष्मी इं का ने श्री दान कुंवर इं का को 10-08 से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया।अंडर 14 वर्ष के पहले सेमी फाइनल मैच में लक्ष्मी इं का,करहरा ने बेसिक की टीम को 17-02 से हराया। दूसरे सेमी फाइनल मैच में दान कुंवर इं का ने जी एस पब्लिक इं का को 18-04 से हराया। फाइनल मैच में लक्ष्मी इं का ने दान कुंवर इं का को 12-6 से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया।
निर्णायक-संजय नेहरू,केपीसिंह यादव,रवि प्रकाश,प्रियांशु परमार,अमन चौहान, थे। उपरोक्त अवसर पर गोविंद सिंह,रोबिन सिंह, ब्रजेश उपाध्याय,मोहन चौहान,प्रवीण शर्मा,राज कुमार चौरसिया, शशिकांत पांडेय,नरेंद्र राघव,जितेंद्र सिंह,शैलेश चौधरी,सतीश कुमार सिंह व जय प्रकाश आदि ने प्रतियोगिता संपन्न कराने मैं अपना योगदान दिया। प्रतियोगिता का संचालन गोविंद सिंह द्वारा किया गया।