इंटरनेशनल ताइक्वान्डो मास्टर पंकज शर्मा ने फ्री स्टाइल पूमसे में अपना शानदार प्रदर्शन कर जीता तीसरा स्वर्ण पदक
आगरा। ज़िला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डॉ एमसी शर्मा की सूचनानुसार
ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इंडोर स्टेडियम में 12 से 14 अक्टूबर तक खेली गई 41वीं ऑफिसियल उत्तर प्रदेश राज्य ताइक्वान्डो
प्रतियोगिता जोकि (कैडेट-सीनियर, बालक -बालिका,फाइट एवं पूमसे वर्ग) में उत्तर प्रदेश ताइक्वान्डो संघ द्वारा गौतमबुद्ध नगर ताइक्वान्डो संघ के सहयोग से आयोजित की गई में आगरा के खिलाड़ियों ने अपने-अपने वर्गों में अपना शानदार प्रदर्शन कर 16 स्वर्ण पदक जीतकर पूमसे में ओवरऑल चैम्पियन होने का गौरव हासिल कर आगरा ज़िले का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन किया ।
पाँचवीं डान ब्लैक बैल्ट धारक एवं इंटरनेशनल ताइक्वान्डो मास्टर पंकज शर्मा ने फ्री स्टाइल व्यक्तिगत वर्ग पूमसे में भी अपना शानदार प्रदर्शन कर तीसरा स्वर्ण पदक जीतकर अपने पदकों की संख्या 3 की ।
फाइट एवं पूमसे सीनियर एवं कैडेट वर्ग की विभिन्न स्पर्धाओं के परिणाम इस प्रकार हैं:- संतोष कुमार सिंह
(3 स्वर्ण पदक)
प्रदीप गौर,अविधा सिंह व गौरांशी कटारा (2–2-2 स्वर्ण पदक)
स्वाती शुक्ला,एंजल सिंह,समृद्ध सिंह एवं सुदर्शन देबनाथ (1-1–1-1 स्वर्ण पदक)
उपरोक्त प्रतियोगिता में संपूर्ण उत्तर प्रदेश के 26 ज़िलों के 900 से अधिक खिलाड़ियों एवं खेल अधिकारियों ने प्रतिभाग किया । उपरोक्त सभी आगरा के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी ताइक्वान्डो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा उत्तर प्रदेश (बरेली शहर के स्मार्ट सिटी इंडोर हॉल स्पोर्ट्स स्टेडियम, इज़्ज़त नगर) में 21 से 23 नवम्बर तक आयोजित होने वाली 41वीं ऑफिसियल राष्ट्रीय सीनियर एवं कैडेट ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।