संभव दिवस में आठ लोग पहुंचे अपनी फरियाद लेकर, अधिकांश शिकायतें स्ट्रीट लाइट से संबंधित आईं
आगरा। देहतोरा क्षेत्र के नागरिकों ने अधूरी पड़ी सड़क निर्माण परियोजना को लेकर नगर निगम संभव दिवस में अधिकारियों से शिकायत की है। इस पर प्रभारी अधिकारी एवं उपनगर आयुक्त डॉ सरिता सिंह ने निर्माण विभाग को इस संबंध में जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिये हैं । स्थानीय लोगों का कहना है कि बाबूज़ी चौराहे से कट्टीखाने तक की मुख्य सड़क का निर्माण कार्य स्वीकृत तो हुआ था, लेकिन कुछ समय कार्य चलने के बाद अचानक इसे बंद कर दिया गया। अधूरी सड़क के कारण सड़क की स्थिति अब बेहद खराब हो चुकी है। जगह-जगह गड्ढे और कीचड़ जमा होने से लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। वाहन चालकों को रोज़ाना दुर्घटना के खतरे का सामना करना पड़ रहा है।
देहतोरा के निवासी विकास चतुर्वेदी सहित अन्य क्षेत्रवासियों ने नगर आयुक्त को संबोधित पत्र में अनुरोध किया है कि इस विषय में गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को निर्देशित कर लंबित सड़क निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए। लोगों का कहना है कि दीपावली पर्व नज़दीक है, और इस मार्ग से रोज़ाना सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं। ऐसे में अधूरी सड़क से न केवल आवागमन बाधित हो रहा है बल्कि क्षेत्र की स्वच्छता और सौंदर्य भी प्रभावित हो रहा है। वहीं दूसरी ओर संभव दिवस में आज आठ लोगों ने अपनी फरियाद अधिकारियों के सामने रखीं। अधिकांश शिकायतें स्ट्रीट लाइट को लेकर थे जिन पर सुनवाई करते हुए अधिकारियों ने संबंधित विभागों को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं