श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाया जा रहा हॉल और ग्रेनाइट का फर्श
पानी की व्यवस्था के लिए समर लगा कर रखवाई जा रही टंकी
आगरा। वार्ड 57 स्थित छोटे उखरा के प्राचीन पथवारी मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य की शुरुआत नगर निगम द्वारा करा दी गई है। नगर निगम इस कार्य पर सवा नौ लाख रुपये की राशि व्यय कर रहा है। कुछ समय पूर्व मंदिर की छत गिर जाने के कारण यहां पूजा-अर्चना करने आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी हो रही थी। सैनिक नगर, वसंत विहार, दुर्गा नगर सहित आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस मंदिर में प्रतिदिन दर्शन के लिए आते हैं।
श्रद्धालुओं की समस्या को देखते हुए क्षेत्रीय पार्षद फूल प्यारी ने इस मुद्दे को नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के समक्ष उठाया था। पार्षद की पहल पर नगर आयुक्त ने मंदिर के सौंदर्यीकरण और पुनरुद्धार के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की। अधिशासी अभियंता दीपांकर सिंह ने बताया कि मंदिर परिसर में ग्रेनाइट फर्श बिछाने, हॉल निर्माण, दीवारों पर प्लास्टर, स्टील का गेट और ग्रिल लगाने के साथ-साथ पानी की टंकी की व्यवस्था की जा रही है। कार्य तेजी से प्रगति पर है और इसे नववर्ष से पूर्व पूरा कर लिया जाएगा।
—- नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल का इस संबध में कहना है कि नगर निगम का उद्देश्य न केवल शहर के विकास कार्यों को गति देना है, बल्कि धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों के संरक्षण और सौंदर्यीकरण पर भी विशेष ध्यान देना है। पथवारी मंदिर क्षेत्र के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, इसलिए इसका पुनरुद्धार प्राथमिकता में रखा गया है। जल्द ही श्रद्धालुओं को एक स्वच्छ, सुंदर और सुविधाजनक परिसर उपलब्ध कराया जाएगा।”