सेवा में, श्रीमान अपीलीय अधिकारी
कार्यालय अपर निदेशक स्वास्थ्य, आगरा
विषय- सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय आगरा द्वारा सूचना उपलब्ध न कराये जाने के संबंध में
महोदय ,
निवेदन है कि प्रार्थी ने दिनांक 6.9.25 को पंजीकृत डाक द्वारा प्रार्थना पत्र भेजकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय से 6 बिंदुओं पर सूचना मांगी थी। यह सूचना 10.10 25 तक प्रदान नहीं की गयी है। आपसे अनुरोध है कि कृपया मांगी गयी सूचना दिलाये जाने की कृपा करें। ताकि मुझे माननीय राज्य सूचना आयोग को अपील न करनी पड़े।
सादर
प्रार्थी
लाखन सिंह बघेल
पुत्र स्व. श्री छिद्दू सिंह बघेल
निवासी 51-212 डी-30 केवी नगर, खेरिया मोड़
आगरा
मो. 9837099521
दिनांक 10.10. 2025
संलग्न-
रजिस्ट्री की रसीद
पूर्व में प्रेषित प्रार्थना पत्र की कापी