कोर्ट केस लंबित होने के बावजूद कब्जे की कोशिश नाकाम
आगरा। नगर निगम प्रशासन ने मौजा बाबरपुर स्थित गाटा संख्या 01 पर हो रहे अवैध निर्माण को रोकते हुए कब्जे की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस भूमि को लेकर सुनील पुत्र लाखन सिंह बनाम नगर निगम के बीच न्यायालय में वाद विचाराधीन है। इसके बावजूद विपक्षियों द्वारा यहां दीवार खड़ी कर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। नगर निगम द्वारा कार्रवाई कर निर्माण सामग्री को भी जब्त कर लिया है।
जानकारी मिलते ही सहायक नगर आयुक्त श्रद्धा पांडेय ने तत्काल राजस्व निरीक्षक शिप्रा गुप्ता को कार्रवाई के लिए मौके पर भेजा। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि भूमि पर अवैध रूप से दीवार खड़ी की जा रही है। राजस्व निरीक्षक ने तुरंत काम रुकवा कर निर्माण को जे सी बी से ध्वस्त करा दिया और संबंधित लोगों को चेतावनी दी कि जब तक वाद निस्तारित नहीं हो जाता, तब तक किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य करना कानूनन अपराध है।
नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में भी इस भूमि पर निर्माण कराने या कब्जे की कोशिश की गई, तो संबंधित लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के साथ-साथ न्यायालय की अवमानना का मुकदमा भी दायर किया जाएगा।
वर्जन —–
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा है कि “सरकारी भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण या अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मामला जब न्यायालय में विचाराधीन है तो विपक्षियों को किसी भी स्थिति में निर्माण का अधिकार नहीं है। नगर निगम की प्राथमिक जिम्मेदारी सरकारी भूमि की सुरक्षा करना है और आगे भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई की जाएगी।”