
आगरा। खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश कुश्ती एसोसियेशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेशीय समन्वय सबजूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन आगरा के एकलव्य स्टेडियम आगरा के टेबल-टेनिस हाल में किया जा रहा हैं।इस प्रतियोगिता में 16 मण्डलों एवं मेरठ छात्रावास के 250 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
आज दिनॉंक 05 अक्टूबर, 2025 को प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गये मुकाबलों का परिणाम निम्नवत् हैंः-
आज दिनॉंक 05 अक्टूबर, 2025 को प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गये मुकाबलों का परिणाम निम्नवत् हैंः-
92कि0ग्रा0 फ्रीस्टाल में कानपुर के युवराज ने अलीगढ़ के पंकज को 10-0 से तथा आगरा के सुमित चाहर ने अयोध्या के विशाल को 12-0 अंको से पराजित किया। 41कि0ग्रा0 फ्रीस्टाइल में आगरा के अंकित ने कानपुर के अंकित यादव को 11-0 से, 71कि0ग्रा0 फ्रीस्टाल में वाराणसी के सौरभ ने आजमगढ़ ने अनुज को 6-0 से, सहारनपुर के अक्षित ने मुरादाबाद के दीपक को 2-0 से, देवीपाटन के सतीष ने प्रयागराज के अंश कुमार को 10-0 से, वाराणसी के सौरभ ने अलीगढ़ के इकबाल मलिक को 10-0 से, मेरठ के सौरभ ने सहारनपुर के अक्षित को 12-02 से तथा अयोध्या ने मो0 रेहान ने देवीपाटन के सतीष को 6-5 से परास्त किया। 60कि0ग्रा0 फ्रीस्टाल में वाराणसी के चंदन ने प्रयागराज के कृष्णानंद को 10-0 से, सहारनपुर के प्रिंस ने सौभीत को 11-03 से, मेरठ के प्रियांषु ने अयोध्या के रूद्र को 10-0 से, मेरठ छात्रावास के इकबाल ने मुरादाबाद के सहदाब को 12-0 से, आगरा के फिरोज ने देवीपाटन सुयन्सि को 12-04 से, अलीगढ़ के रजत ने गोरखपुर के निर्भय को 14-08 से, वाराणसी ने चन्दन ने आजमगढ़ को अमन यादव को 8-2 से, मेरठ के हिमांशु ने सहारनपुर के प्रिंस को 5-3 से, आगरा के फिरोज ने मेरठ छात्रावास के इकबाल को 11-0 से तथा कानपुर के प्रदीप सिंह ने अलीगढ़ के रजत शर्मा को 11-4 से हराया। 45 कि0ग्रा0 फ्रीस्टाल में प्रयागराज के सूरज ने वाराणसी के वासु को 12-2 से,सहारनपुर के अकक्षीत ने अयोध्या के कृष्णा चंद को 8-0 से, मुरादाबाद ने अयान खान ने देवीपाटन के अभिनन्दन को 8-0 से तथा पवन कुमार आगरा ने बरेली के प्रषान्त कुमार को 10-0 से, प्रयागराज के सूरज ने कानपुर के आरूस यादव को 4-0 से, सहारनपुर के अकक्षीत ने बस्ती के कृष्णा कि 7-2 से, अयोध्या ने कृष्णानंद ने अलीगढ़ के अभय को 14-4 से, देवीपाटन के अभिनन्दन ने मिर्जापुर के गोलू निषाद को 10-0 से मुरादाबाद के अयान खान ने मेरठ के इषु कुमार को 10-0 से, आगरा के पवन ने गोरखपुर के अन्षुमान को 8-0 से पराजित किया। 48कि0ग्रा0 फ्रीस्टाल में आजमगढ़ ने अनूप ने मुरादाबाद के प्रिंस को 6-2 से, मिर्जापुर के श्रीराम ने कानपुर के सूरज को 8-1 से, वाराणसी के किषनपाल ने अयोध्या के विनोद को 5-3 से, गोरखपुर के राहुल ने सहारनपुर के श्रीधर को 6-0 से, प्रयागराज के अरविन्द ने बस्ती के संतबीर राय को 10-0 से, आगरा के नवीन ने मुरादाबाद के प्रिंस को 10-0 से, वाराणसी के किषनपाल ने मिर्जापुर के श्रीराम निषाद को 13-2 से, मेरठ के षिवकुमार ने गोरखपुर के राहुल को 6-3 से तथा प्रयागराज के अरविन्द ने बरेली के पवन को 14-4 के अंको से पराजित किया। 51कि0ग्रा0 फ्रीस्टाल में वाराणसी ने जिलाजीत ने आगरा के राज को 10-0 से,कानपुर के सत्यम ने अयोध्या के उत्कर्ष को 5-0 से, मेरठ के मनीष ने मुरादाबाद के मो0 सानिल को 10-0 से, झॉसी के जयपाल ने आजमगढ़ के प्रियांषु को 8-7 से, अलीगढ़ के पवन ने मिर्जापुर के उमेष 10-0 से, प्रयागराज के धर्मेन्द्र ने बस्ती के विराट को 13-2 से, अलीगढ़ के दुष्यन्त ने देवीपाटन के आनन्द को 10-2 से,गोरखपुर के अर्जुन ने सहारनपुर के कार्तिक को 12-2 से,वाराणसी के जिलाजीत ने कानपुर के सत्यम को 12-2 से, मेरठ के मनीष ने झांसी के जयपाल को 12-2 से,प्रयागराज के धर्मेन्द्र ने मिर्जापुर के उमेष को 10-0 से तथा अलीगढ़ के दुष्यंत ने गोरखपुर के अर्जुन यादव को 2-0 के अंको से पराजित किया।
आज के मैचों में निर्णायक की भूमिका राजकुमार मिश्रा,वाराणसी रवि कुमार-गौतमबुद्वनगर, जयप्रकाष यादव-आजमगढ़, गोरखनाथ यादव-वाराणसी, आदेश कुमार-सहारनपुर, ऋषि श्वेत सिंह-लखनऊ, श्री विक्रांत उपाध्याय-वाराणसी, सुश्री बेबी सिंह-गोरखपुर, सुश्री नीलम सोनकर-आगरा, रमेश चन्द-चन्दौली, विशाल कुमार यादव-वाराणसी एवं धीरज कुमार मेरठ द्वारा निभाई गई।
आज प्रतियोगिता के आयोजन में सुरेश चन्द्र उपाध्याय, महासचिव, उत्तर प्रदेश कुश्ती एसोसियेशन, नेत्रपाल सिंह, सचिव, आगरा जिला संघ द्वारा अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करते हुएं मैचों को अपनी देख-रेख में सम्पन्न कराया। 06 अक्टूबर, 2025 को प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण किया जायेगा।
