गांधी स्मारक पर रंगाई-पुताई और सफाई पर जोर, सीटीयू प्वाइंट पर कूड़ा रोकने के आदेश
आगरा। नवरात्र के अवसर पर यमुना किनारे बनाए जा रहे विसर्जन कुंडों का मंगलवार को अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार ने निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को साफ-सफाई और समुचित व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। अपर नगर आयुक्त ने कहा कि विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और धार्मिक आयोजन स्वच्छ वातावरण में संपन्न हो। सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी श्रद्धालु बेरीकेडिंग के पार न जाये।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने चीलगढ़ चौराहे पर समाप्त किए गए सीटीयू प्वाइंट का भी जायजा लिया। यहां निर्देश दिए कि लगातार मॉनिटरिंग की जाए ताकि इस स्थान पर दोबारा कूड़ा न डाला जा सके।
अपर नगर आयुक्त एत्माद्दौला स्थित गांधी स्मारक भी पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्मारक पर पर्याप्त सफाई व्यवस्था के साथ-साथ रंगाई-पुताई और धुलाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शहर के प्रमुख स्थलों पर स्वच्छता और सुंदरता को प्राथमिकता दी जाए।
