स्वच्छता ही सेवा पखवाडा के अंतर्गत आगरा मंडल में “स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया गया

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। भारतीय रेलवे द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में आगरा मंडल में मण्डल रेल प्रबंधक आगरा गगन गोयल के निर्देशन में आगरा मण्डल में यह स्वच्छता अभियान 17 सितंबर, 2025 से 2 अक्तूबर, 2025 तक चलाया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन को गति प्रदान करने एवं “स्वच्छता ही सेवा” अभियान को सफल बनाने हेतु आज दिनांक 29.09.2025 के अंतर्गत स्टेशन पर स्थित भोजन स्टॉल्स , रेस्टोरेंट, बेस किचिन, पेंट्री कार पर कार्यरत कर्मचारियों को स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया गया |यह अभियान मथुरा जं. पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग संजय गौतम एवं आगरा छावनी पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक /फ्रेट श्री संजीव जाटव के नेतृत्व में चलाया गया|
सभी स्टॉल्स संचालकों को गुणवत्ता और ताजा भोजन तैयार करने और परोसने की व्यवस्था, स्वच्छता और साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया | स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है | स्वच्छ भोजन” पहल में आगरा कैंट एवं मथुरा जंक्शन से गुजरने वाली गड़ियों के पैन्ट्री कार में यह अभियान चलाया गया।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को स्वच्छ और सुरक्षित भोजन उपलब्ध कराना है। हम चाहते हैं कि सभी यात्री अपने सफर के दौरान स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।
हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस अभियान में भाग लें और अपने आस-पास के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित करें। चलिए, मिलकर एक स्वच्छ और स्वस्थ भारत का निर्माण करें|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *