आगरा। नगर निगम प्रशासन ने बुधवार को शीतला गली में सड़क पर बनाए गए अवैध किचिन और बाथरूम को ध्वस्त करा दिया। भवन स्वामी द्वारा सड़क पर कब्जा कर निर्माण कर दिए जाने से आवागमन में लगातार बाधा उत्पन्न हो रही थी। मामले की शिकायत स्थानीय निवासी प्रणंग शर्मा ने आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज कराई थी।
शिकायत के बाद नगर निगम प्रशासन ने भवन स्वामी रज्जो को नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन निर्धारित समयावधि बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। इस पर बुधवार को जोनल अधिकारी अवधेश कुमार के नेतृत्व में प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा। बुलडोज़र से अवैध निर्माण को गिराया गया और मौके से ईंट-पत्थर सहित अन्य सामान जब्त कर लिया गया।
इस कार्रवाई के दौरान निगम कर्मियों और अतिक्रमणकारियों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई। इसके बावजूद निगम टीम ने सख्ती दिखाते हुए अभियान पूरा किया।
वर्जन ———नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल का कहना है सार्वजनिक मार्गों और सरकारी भूमि पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नागरिकों को पहले नोटिस देकर स्वयं अवैध निर्माण हटाने का मौका दिया जाता है, लेकिन समयावधि के बाद भी कब्जा नहीं हटाया गया तो निगम सख्ती से कार्रवाई करता है। शहर में यातायात और आमजन की सुविधा प्रभावित करने वाले सभी अतिक्रमण जल्द ही हटाए जाएंगे।