“नमो युवा मैराथन” फॉर नशा मुक्त भारत को हरी झंडी दिखाकर उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या जी ने एकलव्य स्टेडियम से किया रवाना
जीवन में नशे की पहली डोज न लेने का संकल्प लें युवा, बुरी संगति से बचें-केंद्रीय मंत्री प्रो. बघेल
आगरा.21.09.2025.आज उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या एकलव्य स्टेडियम पहुंचे। जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल , विधायक भगवान सिंह कुशवाह , कार्यक्रम संयोजक शैलू पंडित, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता , जिला अध्यक्ष प्रशांत पौनिया , राजेश राजभर, हरिओम रावत, रामप्रताप चौहान , मनीष गौतम, गोगा मौर्य आदि के साथ “नमो युवा मैराथन” फॉर नशा मुक्त भारत’ को हरी झंडी दिखाकर एकलव्य स्टेडियम से रवाना किया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने युवाओं को संबोधित करते हुए नशामुक्ति का संदेश दिया तथा कहा कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है, आज समाज में युवाओं में नशे व ड्रग का चलन बढ़ा है, हमें अपने युवाओं को इससे बचाना है, भारत के युवाओं में अपार ऊर्जा है उत्साह है, भारत विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर है, अपने युवाओं को नशामुक्त करना ही विकसित राष्ट्र की ओर पहला कदम होगा, भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए युवाओं को नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाना है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 27 देशों ने सम्मानित किया है।उनके नेतृत्व में भारत आर्थिक शक्ति के रूप में उभरा है, मोदी जी ने सांसद खेल स्पर्धा, फिट इंडिया, खेलो इंडिया,योग दिवस का शुभारंभ किया ये सब युवाओं को शक्तिशाली बनाने के लिए है, अभी नव दुर्गा प्रारंभ होंगे, शक्ति की पूजा होगी, युवा शक्तिशाली तब होंगे जब वो खेलेंगे, दौड़ेंगे, अनुशासित होंगे, उन्होंने आह्वान किया सभी युवा विकसित भारत के लिए नशा मुक्त का संकल्प लें, उन्होंने नमो युवा मैराथन” फॉर नशा मुक्त भारत’ के आयोजकों को कार्यक्रम के लिए बधाई दी।
केंद्रीय मंत्री प्रो बघेल जी ने कहा कि युवा नशे की पहली डोज लेने से बचें, पहली डोज कभी अंतिम नहीं होती, वह युवाओं को नशे की आदी बना देती है, बुरी संगति का त्याग करें, सांसद खेल महोत्सव में ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराएं, नशा मुक्ति के लिए संकल्प लें कि वो नशे की पहली डोज चाहे वह ड्रग, स्मैक, सिगरेट या तंबाकू हो किसी भी प्रकार के नशे की पहली डोज नहीं लेंगे।