विषय- आगरा जनपद में खाद एवं सूक्ष्म तत्व के साथ ही आलू बीज की आपूर्ति के संबंध में
महोदय, निवेदन है कि आगरा में 80 से 90 हजार हैक्टेयर क्षेत्रफल में आलू की खेती की जाती है। उस अनुपात में न तो किसानों को उन्नत किस्म का आलू का बीज मिल पाता है और न ही खाद। जिसके कारण हम किसानों की फसल का उत्पादन घट जाता है। यही नहीं उचित भाव न मिल पाने के कारण कई साल से आगरा के आलू किसान कर्जे में डूब गये हैं। उनको न तो सरकार से कोई खास मदद मिल पा रही है और न ही जिला प्रशासन कोई ठोस प्रबंध कर पा रहा है।
1-आगरा में खाद एवं सूक्ष्म तत्वों जैसे ट्राइकोडर्मा,फफूंदी नाशक आदि की भारी कमी चल रही है। हमारी मांग है कि इनकी आपूर्ति तत्काल की जाए।
2- उन्नत किस्म के आलू बीज की आवंटन और वितरण जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कराया जाए। इसमें ध्यान रखा जाए कि छोटे से छोटे किसान को भी खाद बीज मिल सके।
3- कृषि विभाग द्वारा किये जाने वाले मिनी किट वितरण का पोर्टल सही काम नहीं कर रहा है। जिसको तत्काल सही करायें या पोर्टल को बंद किया जाए। जिससे किसानों के हितों का कुठाराघात न हो।
4- सरकार द्वारा किसानों को जो आलू का बीज उपलब्ध कराया जाता है,उसमें काफी मात्रा में सड़ा-गला आलू निकलता है। जिससे किसानों को नुकसान होता है। हमारी मांग है कि किसानों को अच्छी किस्म का छंटा हुआ, सुखाकर बीज उपलब्ध कराया जाए।
5- किसानों ने कहा कि इस बार आलू का दाम उचित नहीं मिल पाया। इसलिए सरकार को चाहिए कि कोल्ड स्टोर का भाड़ा कम करे और सब्सिडी सीधे किसानों को दे, न कि व्यापारियों को।
प्रार्थी
लक्ष्मीनरायन बघेल
प्रदेश सचिव ताजसिटी आगरा आलू उत्पादक समिति,आगरा
मो. 9412810833
श्याम सिंह चाहर
किसान नेता
मो. 9457192271
दिनांक- 17.9.2025