आगरा। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं यूपी कबड्डी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेशस्तरीय समन्वय सबजूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता कासगंज में 24 से 26 सितंबर तक आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता हेतु आगरा मण्डल टीम हेतु जिला ट्रायल 18 सितंबर को एवं मण्डलीय चयन ट्रायल्स 20 सितंबर को प्एरातः 11 बजे से एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा में कराये जायेंगे।
प्रदेश स्तरीय समन्वय सबजूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के प्रतिभागी खिलाड़ी की जन्मतिथि 01.01.2010 के बाद की तथा वजन 55 कि०ग्रात या उससे कम होना चाहिए । प्रतिभागी खिलाड़ी को अपने साथ नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाण-पत्र स्वयं और माता-पिता का आधार कार्ड तथा सी०एम०ओ० द्वारा प्रदत्त आयु एवं चिकित्सीय प्रमाण-पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। जनपद के समस्त स्कूल/कालेज की प्राचार्य/प्रधानाचार्य से अपील की जाती है कि वह अपने स्कूल/कालेज के उक्त खेल में बालिका खिलाड़ियों को शारीरिक शिक्षक के साथ निर्धारित समय पर एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम् आगरा पर भेजने की कृपा करें। प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु बालिका खिलाड़ियों की प्रविष्टि निःशुल्क हैं। चयन ट्रायल्स से सम्बन्धित अधिक जानकारी श्रीमती विजयलक्ष्मी सिंह मो०न०-7897895169 पर प्राप्त कर सकते है।