आगरा। धूलियागंज क्षेत्र में चल रहे सड़क पटरी निर्माण कार्य में बाधा बने खोखे को नगर निगम प्रशासन ने ध्वस्त करवा दिया। लक्ष्मण नामक व्यक्ति का यह खोखा लंबे समय से सड़क किनारे रखा हुआ था, जिसकी वजह से निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा था। ठेकेदार द्वारा कई बार लक्ष्मण को खोखा हटाने के लिए कहा गया, लेकिन उसने अनसुना कर दिया। ठेकेदार की शिकायत पर नगर निगम प्रशासन हरकत में आया और प्रवर्तन दल को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। गत दिवस प्रवर्तन दल की टीम मौके पर पहुंची और दुकानदार को अंतिम चेतावनी भी दी गई थी कि यदि खोखा स्वयं नहीं हटाया गया तो प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई होगी।
आज जब खोखा यथावत पाया गया तो निगम ने जेसीबी मशीन मंगवाकर उसे ध्वस्त करा दिया। इस कार्रवाई के दौरान ज़ोनल अधिकारी अवधेश कुमार भी मौजूद रहे। अधिकारियों का कहना है कि नगर निगम द्वारा किसी भी निर्माण कार्य में बाधा बनने वाले अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
