आगरा । डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन, आगरा के सचिव देवेंद्र सिंह की सूचना अनुसार सी.ओ.डी रोड, हस्तिनापुरी स्थित पारासर ताइक्वांडो अकैडमी में तीन दिवसीय ताइक्वांडो पूमसे का वर्कशॉप 14 सितंबर तक चलेगा।
उक्त पूमसे का वर्कशॉप थर्ड डॉन ब्लैक बेल्ट व पूमसे के राष्ट्रीय खिलाड़ी तथा राष्ट्रीय निर्णायक चंद्रशेखर द्वारा ताइक्वांडो खिलाड़ियों को पूमसे की बारीकियां से अवगत कराया जा रहा है ।
चंद्रशेखर खुद राष्ट्रीय पदक विजेता भी रहे हैं । इन्होंने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर पदक प्राप्त कर राज्य उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है तथा साथ मे जिला आगरा का भी मान बढ़ाया है । वह खुद एक राष्ट्रीय निर्णायक भी हैं जिनके द्वारा कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी इन्होंने निर्णायक मंडल में अहम भूमिका निभाई है । इस सम्बंध में, पाराशर ताइक्वांडो अकैडमी के प्रशिक्षक अरविंद कुमार से उनके मोबाइल नंबर 8909273213 पर संपर्क कर सकते हैं।