आगरा, 11 सितंबर। उत्तर प्रदेश में फुटबाल खेल के दिन अब बहुर रहे हैं। सब-जूनियर और जूनियर लेबल पर नेशनल चैंपियन बनने के बाद सीनियर नेशनल वूमैन फुटबाल चैंपियनशिप में भी उत्तर प्रदेश की बालिकाओं ने अमृतसर में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। इससे यूपी के फुटबालरों में उम्मीद जगी है कि भविष्य में और अच्छा खेलेंगे।
अमृतसर की गुरु नानकदेव यूनिवर्सिटी मैदान पर खेली जी रही सीनियर नेशनल वूमैन फुटबाल चैंपियनशिप में यूपी की बालिकाओं ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। उन्होंंने आज सुबह खेले गये मुकाबले में झारखंड एसोसिएशन की टीम को 3-1 से हराया। इससे पहले खेले गये मैच में बिहार की टीम को पराजित किया था।लगातार दो जीत दर्ज करने के पश्चात यूपी की टीम के हौसले बुलंद हैं।
ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश की सीनियर वूमैन फुटबाल टीम का चयन आगरा के एकलव्य स्टेडियम में हुआ था। चयनकर्ता के रूप में एटा से विभागीय कोच पूजा भट्ट आयी थीं। यूपी टीम का कैंप आगरा में ही लगा था। विभागीय कोच के रूप में संगीता सिंह रही थीं। वही टीम के साथ अमृतसर गयी हुई हैं। बताया जा रहा है कि यूपी की सीनियर वूमैन फुटबाल टीम में एक खिलाड़ी श्रुति जादौन आगरा की है। यूपी टी सीनियर महिला फुटबाल टीम की जीत पर आगरा के फुटबाल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान, सीनियर फुटबालर एम एस बेग, सेवानिवृत्त फुटबाल कोच एस एस चौहान आदि ने यूपी टीम की जीत पर बधाई दी है।