आगरा। बलूनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आगरा के खेल निदेशक पुष्पेंद्र यादव की सूचनानुसार दयालबाग के खासपुर स्थित बलूनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आगरा की ब्रांच बलूनी स्कूल ऑफ कॉम्पिटिशन की छात्रा वान्या अग्रवाल ने एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश, एवं उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित हुई प्रदेशीय जूनियर बालक/बालिका टेबल टेनिस प्रतियोगिता -2025 में रजत पदक जीत कर विद्यालय और आगरा जिले का नाम रोशन किया हैं ।
वान्या अग्रवाल की इस उपलब्धि पर बलूनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आगरा चेयरमैन डॉ नवीन बलूनी, एडमिनिस्ट्रेशन हेड डॉ ललितेश यादव, प्रिंसिपल हेड डॉ संजय बंसल, बलूनी स्कूल ऑफ कॉम्पिटिशन की एकेडमिक डायरेक्टर श्रीमती वंदना घोष , स्कूल की कॉर्डिनेटर, श्रुति नौटियाल, अमितेश नौटियाल ने खिलाड़ी वान्या को शुभकामनाएं एवं अपना आशीर्वाद दिया और वान्या के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।