आगरा। मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल के निर्देशानुसार व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हृषिकेश मौर्य के निर्देशन में तथा मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा बी एस चौहान व सहायक वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग संजय गौतम के सुपरविजन में दिनांक 04.09.2025 को आगरा मंडल के आगरा छावनी, आगरा किला, मथुरा जं. एवं धौलपुर स्टेशन पर बिना टिकट/अनियमित यात्रा/बिना बुक सामान ले जाने वाले एवं रेल परिसर में गंदगी फैलाने वाले यात्रियों के विरुद्ध मेगा किलेबंदी टिकट जांच अभियान चलाया गया ,उक्त जांच अभियान में आगरा छावनी में 161 बिना टिकट यात्रियों से 115760 रु, अनियमित यात्रा करने वाले 210 यात्रियों से 98380 रु तथा रेल परिसर में गंदगी फैलाने वाले 07 यात्रियों से 1100 रु सहित कुल 378 यात्रियों से 215240 रु जुर्माना वसूला गयाl
आगरा किला स्टेशन पर 53 बिना टिकट यात्रियों से 31330 रु, अनियमित यात्रा करने वाले 87 यात्रियों से 37750 रु तथा रेल परिसर में गंदगी फैलाने वाले 08 यात्रियों से 1100 रु सहित कुल 148 यात्रियों से 70180 रु जुर्माना वसूला गयाl
मथुरा जं. पर 101 बिना टिकट यात्रियों से 63115 रु, अनियमित यात्रा करने वाले 86 यात्रियों से 40090रु तथा रेल परिसर में गंदगी फैलाने वाले 07 यात्रियों से 800 रु सहित कुल 194 यात्रियों से 104005 रु जुर्माना वसूला गया एवं धौलपुर जं पर 16 बिना टिकट यात्रियों से 8860 रु, अनियमित यात्रा करने वाले 49 यात्रियों से 20470 रु तथा रेल परिसर में गंदगी फैलाने वाले 12 यात्रियों से 1300 रु सहित कुल 77 यात्रियों से 30630 रु सहित कुल जुर्माना वसूला गया।
इस प्रकार उक्त जांच अभियान में कुल 331 बिना टिकट यात्रियों से 219065 रु, अनियमित यात्रा करने वाले 432 यात्रियों से 196690 रु तथा रेल परिसर में गंदगी फैलाने वाले कुल 34 यात्रियों से 4300 रु सहित कुल 797 यात्रियों से कुल 420055 रु का जुर्माना वसूला गया ।
जनसंपर्क अधिकारी कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार की जांच मंडल में निरंतर कराई जा रही हैं, जिससे बिना टिकट यात्रा ,अनियमित यात्रा ,बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों यात्रियों पर रोक लगाई जा सके ।अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर एवम निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करे तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाए ।