प्रयागराज, 03.09.2025 । सुश्री सोनाली मिश्रा, (आई.पी.एस.) महानिदेशक, रेल सुरक्षा बल, रेलवे बोर्ड नई दिल्ली का प्रयागराज में आगमन हुआ। महानिदेशक के द्वारा रे.सु.ब. प्रयागराज पोस्ट, वरि. मण्डल सुरक्षा आयुक्त कार्यालय/प्रयागराज एवं प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, सह महानिरीक्षक, रेल सुरक्षा बल, प्रयागराज कार्यालय का निरीक्षण किया गया तथा मुख्यालय में सुश्री रेनु पुष्कर छिब्बर, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेल सुरक्षा बल, प्रयागराज व रेल सुरक्षा बल के तीनों मंडलों के वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्तों एवं अन्य अधिकारियों के साथ संगोष्ठी कर रेलवे में हो रहे अपराधों पर नियंत्रण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
महानिदेशक रेल सुरक्षा बल के द्वारा प्रयागराज में प्रयागराज, झांसी एवं आगरा मण्डल से आये हुये बल सदस्यों का सैनिक सम्मेलन लिया तथा सम्मेलन के दौरान बल सदस्यों को ड्यूटी सम्बन्धित, अनुशासन से सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिये और बल सदस्यों की समस्याओं को व्यक्तिगतरूप से सुना व उनके शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया गया। इसके साथ-साथ उनके द्वारा बल सदस्यों को ड्यूटी के साथ-साथ अपने शारीरिक स्वास्थ्य व मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने हेतु प्रोत्साहित किया तथा नशा करने के दुष्परिणाम के संबंध में सभी बल सदस्यों को होने वाले व्यक्तिगत एवं सामाजिक नुकसान के संबंध में जागरूक किया गया। रेलवे सुरक्षा पोस्ट सूबेदारगंज के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया तथा ड्यूटी के दौरान रेल की व स्वंय की भी संरक्षा को ध्यान में रखते हुये अपने कर्तव्यों का पालन करने हेतु दिशा निर्देशित किया।
