नरायनपुर, छत्तीसगढ़, 3 सितंबर। केरल को 2-1 से हराकर उत्तर प्रदेश की बालिकाएं बनीं सब-जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबाल चैंपियन । यूपी में सब-जूनियर लेबल पर बालकों की टीम भी हाल ही में विजेता बनी थी। अब बालिकाएं भी बालकों से पीछे नहीं रहीं। उन्होंने केरल जैसी सशक्त टीम को संघर्षपूर्ण मैच में पराजित कर नेशनल चैंपियन बनने का सपना पूरा किया। ज्ञातव्य है कि तेलंगाना को 4-1 से हराकर यूपी की बालिकाएं फाइनल में पहुंची थीं।
रामकृष्ण मिशन आश्रम नरायनपुर, छत्तीसगढ़ में बुधवार को सुबह खेले गये खिताबी मुकाबले में दोनों ही टीमों में कांटे का मुकाबला रहा। मैच के पहले हाफ में दोनों ही टीमें गोलरहित बराबरी पर रहीं। दूसरे हाफ में दोनों ही टीमें नई ऊर्जा के साथ मैदान में उतरीं । खेल के 52 वें मिनट में पैनाल्टी एरिया में केरल की खिलाड़ी के द्वारा हैंड बाल होने के कारण यूपी को पैनाल्टी किक मिली। जिस पर यूपी ने केरल की गोलकीपर को छकाते हुए पहला गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलायी।इस गोल के साथ ही यूपी टीम के हौसले बुलंद हो गये।इसके पश्चात 65 वें मिनट में यूपी टीम की एक अन्य खिलाड़ी ने गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। इसके तुरंत बाद केरल की खिलाड़ियों ने 66 वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया।
इसके पश्चात तो दोनों ही टीमों ने गोल करने का भरसक प्रयास किया। केरल की बालिकाएं जैसे ही आक्रामक हो रही थीं तो उनके सामने यूपी की खिलाड़ियों का दवाब बहुत अधिक था। वे दीवार की तरह खड़ी थीं। परिणाम यह रहा कि केरल की बालिकाएं मैच को बराबरी पर नहीं ला पायीं। अंत तक यही स्कोर रहा। और यूपी यह मैच 2-1 से जीत गया।
मैच समाप्ति की घोषणा होते ही यूपी की बालिकाओं तथा उनके कोच और टीम मैनेजर की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। अब इतना जरूर है कि सब-जूनियर स्तर की राष्ट्रीय फुटबाल में यूपी के बालक और बालिकाओं ने पूरे देश में अपना परचम फहरा दिया है। इस जीत से यूपी के फुटबाल प्रेमियों में भी काफी खुशी है।
ज्ञातव्य है कि यूपी की टीम का सलेक्शन और कोचिंग कैंप आगरा के एकलव्य स्टेडियम में लगा था। यहीं से टीम छत्तीसगढ़ के लिये रवाना हुय़ी थी। इस जीत पर उप्र फुटबाल संघ के महासचिव मु. शाहिद, आगरा के फुटबाल अध्यक्ष बिल्लू चौहान, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हरीसिंह यादव, फुटबाल प्रशिक्षक एवं पूर्व जिला क्रीड़ाधिकारी एस एस चौहान, पूर्व नेशनल फुटबालर एम एस बेग , कोच एवं सलेक्टर पूजा भट्ट , कोच योगेश कुमार ने विजेता टीम को बधाई दी है। साथ ही टीम के कोच कोच रवि कुमार पूनिया, टीम मैनेजर उर्वशी सिकरवार,सहायक प्रशिक्षक श्रद्धा सोनकर, फिजियो मोनिका चौधरी को भी बधाई दी है। विजेता टीम में नेहा,राधिका, वर्षा, नीति, शमा परवीन, कविका, गरिमा, रितिका, रूपा राजभर, जिया राव, सोनिया पटेल, जन्नत, कीर्ति राय, प्रिया मेहरा, जेसिका, संगीता, रितु कन्नौजिया, ज्योति सुनैना, अंशिका पटेल हैं।