—- कमला नगर क्षेत्र में फुटपाथ पर से कब्जा हटाने से दुकानदारों में हड़कंप
— सुल्तानगंज पुलिया के दोनों ओर चलाया गया अभियान
आगरा। जनकपुरी महोत्सव की तैयारियों को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने सोमवार को कमला नगर क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। सुल्तानगंज की पुलिया के आसपास सड़क किनारे फुटपाथ पर टिन शेड, अस्थाई काउंटर और दुकानों के आगे रखे गए सामान को निगम टीम ने हटवा दिया।
सुबह होते ही निगम की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की। अचानक हुई इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने विरोध की कोशिश की लेकिन निगम कर्मचारियों ने सख्ती दिखाते हुए कब्जा हटवा दिया ।
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि जनकपुरी महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं और आगंतुकों की भारी भीड़ क्षेत्र में उमड़ती है। ऐसे में सड़क किनारे व फुटपाथ पर किया गया अतिक्रमण आमजन की आवाजाही में बाधा बनता है। साफ-सफाई और सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई अनिवार्य है।
नगर आयुक्त का बयान—–
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि “जनकपुरी महोत्सव नगर की आस्था और परंपरा से जुड़ा बड़ा आयोजन है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम आवाजाही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी कीमत पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
