आगरा, 1 सितंबर। नगर आयुक्त गृहकर वसूली में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के प्रति सख्त रुख अपना रहे हैं। वार्षिक लक्ष्य के अनुरूप वसूली न करने पर नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने 19 कर्मचारियों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने के आदेश दिए हैं।
गृहकर वसूली की प्रगति समीक्षा के दौरान सामने आया कि अधिकांश राजस्व कर्मियों ने लक्ष्य के अनुरूप वसूली नहीं की है। अगस्त माह तक कर्मचारियों को वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष 27 प्रतिशत वसूली करनी थी, लेकिन कई कर्मचारी इस लक्ष्य के करीब भी नहीं पहुंच पाए। जुलाई माह में कर्मचारियों ने आश्वासन दिया था कि वे उस माह के बैकलॉग को पूरा करते हुए अगस्त माह तक 30 प्रतिशत वसूली का लक्ष्य हासिल करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
लक्ष्यनुरूप वसुली न करने पर इन कर्मचारियों का वेतन रोका गया
जोनल अधिकारी (लोहा मंडी) चंद्रपाल सिंह, जोनल अधिकारी (ताजगंज) गजेंद्र सिंह, कर अधीक्षक हेमंत सिंह, राजस्व निरीक्षक अभिषेक दुबे, जीवेन्द्र प्रकाश, किशोरी सिंह, रामवीर सिंह, आकाशदीप, मनीलाल, दीपा पांडे, शमशेर सिंह, वीर सिंह के अलावा कर संग्रहकर्ता वीरेंद्र चंदेल, मो. सलीम, संजय मोहन, शैलेन्द्र राठौर, राज कुमार गिर्ज, शराफत अली और विक्रम शर्मा का वेतन रोका गया है। राजस्व निरीक्षक लोहा मंडी जोन रामवीर सिंह, कर संग्रहकर्ता ताजगंज जोन वीरेन्द्र चंदेल और लोहा मंडी जोन के कर संग्रहकर्ता राजकुमार गिर्ज वार्षिक लक्ष्य का 10 प्रतिशत भी वसूल नहीं कर पाए। जबकि अगस्त माह तक कर्मचारियों को वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष 27 प्रतिशत वसूली करनी थी।