
आगरा, 31 अगस्त। ध्यानचंद जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज आगरा हॉकी संघ द्वारा तीन मैच कराए गए। पहला मैच वेटरन हाकी खिलाड़ी बनाम पैरा सेंटर आगरा के मध्य , दूसरा मैच आगरा के स्टेडियम के बच्चों के साथ बनाम वेटरन हॉकी के मध्य खेला गया तीसरा और अंतिम मैच महिला व वेटरन हॉकी खिलाड़ियों के बीच खेला गया।
आज के मैच के मुख्य अतिथि एडीएम अजय कुमार, पैरा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट यश कुमार, क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी संजय शर्मा रहे। कोच अमिताभ गौतम और आगरा हॉकी संघ के सचिव संजय गौतम ने बच्चों को हॉकी के टिप्स दिए। सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी शाहिद अंसारी ने बच्चों को हॉकी खेलने के लिए प्रेरित किया और हॉकी के बारे में बताया । इस मैच के निर्णायक प्रशांत शुक्ला, मधु कुमारी , शाहिद अली , रिंकू सिंह, पूजा कुमारी, आरती रहे। मैच के दौरान मीनाक्षी घड़ियाल (महिला हॉकी संघ की सेक्रेटरी), डॉक्टर जयशंकर यादव, कुलदीप सिरोही, गौरव रौतेला, गर्जन सिंह, परमजीत सिंह ,अमरजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।
पहले मैच में वेटरंस हॉकी ने वर्कशॉप आगरा को 6- 4से पराजित किया ।वेटरंस क्लब की तरफ से अजय सिंह ने दो गोल, धर्मेंद्र सिंह ने एक गोल, दिलीप शर्मा ने एक गोल और धर्मेंद्र राजपूत ने एक गोल, गौरव शर्मा ने एक गोल किया। वर्कशॉप की तरफ से सूबेदार राजवीर सिंह ने दो गोल पीरामणि ने एक गोल और सरताज वीर सिंह ने एक गोल किया।
आज के दूसरे मैच में आगरा स्टेडियम के बच्चों को वेटरंस हॉकी खिलाड़ियों के क्लब ने 2- 0 से हराया। तीसरे मैच में महिला वर्ग की टीम ने वेटरंस को 1-0 से पराजित किया।