—— मंच की मरम्मत, नाले की सफाई और झुग्गियां हटाने को कार्रवाई
—— एक सितंबर से शुरू होगी रामलीला महोत्सव की औपचारिक शुरुआत
आगरा। रामलीला महोत्सव को भव्य रूप देने के लिए नगर निगम ने रामलीला मैदान में तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। मैदान और मंच की साज-सज्जा एवं मरम्मत कार्य तेज कर दिया गया है। सोमवार से नगर निगम की टीम ने सफाई अभियान शुरू करते हुए आधा दर्जन कर्मचारियों को मैदान और उसके चारों ओर बनी सीढ़ियों की सफाई में लगा दिया है।
क्षेत्रीय जेडएसओ आशुतोष वर्मा ने बताया कि मैदान की पूरी तरह सफाई के बाद रंगाई-पुताई का कार्य भी प्रारंभ किया जाएगा। इसके साथ ही मैदान के किनारे स्थित बिजली घर नाले की सफाई और वहां बनी झुग्गियों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं मेट्रो रेल कारपोरेशन ने भी मैदान में पड़े मलवे को हटाने का कार्य शुरू कर दिया है।
विगत दिनों महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, रामलीला महोत्सव समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल और अन्य पदाधिकारियों ने रामलीला मैदान का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद नगर निगम प्रशासन ने सफाई और मरम्मत कार्य को तेज करने के निर्देश दिए थे। निर्माण विभाग द्वारा मंच की मरम्मत और नाले के क्षतिग्रस्त पुस्ते को दुरुस्त करने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। एक सितंबर से रामलीला महोत्सव की तैयारियां औपचारिक रूप से प्रारंभ हो जाएंगी । निगम प्रशासन समय रहते सभी कार्य पूरे कर मैदान को महोत्सव के लिए तैयार करने में जुट गया है।