सीडीओ ने ब्लाक अकोला का किया निरीक्षण

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा।दिनांक 26.08.2025 को श्रीमती प्रतिभा सिह, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड अकोला का निरीक्षण किया गया । विकास खण्ड अकोला के निरीक्षण के साथ ही ग्राम पंचायत खाल एवं ग्राम पंचायत मलपुरा में कराये गये कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड कार्यालय अकोला का निरीक्षण किया गया । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड में किये गये अभिलेखीय निरीक्षण में पाई गई कमियों को ठीक करने के निर्देश दिए गए विकास खण्ड अकोला की ग्राम पंचायत खाल बने तालाब के निरीक्षण में तालाब पर वृक्षारोपण कराने, एवं तालाब पर इनलेट बनाने के निर्देश दिए गए । इसी प्रकार ग्राम पंचायत खाल में 30x 40 मीटर क्षेत्रफल में मनरेगा योजना से मियांबांकी पद्धति से वृक्षारोपण कार्य कराया गया जिसमें कन्जी, पापड़ी, सहजन, चीकू, बेरी नीम आदि के पौधे लगाये गये है। निर्देश दिए गये कि कराये गये वृक्षारोपण की देखभाल की समुचित व्यवस्था करने हेतु खण्ड विकास अधिकारी को दिए गये। ग्राम में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र, विद्यालय आदि का निरीक्षण किया गया।
ग्राम पंचायत मलपुरा में संचालित गौशाला के निरीक्षण के समय 106 गौवंश संरक्षित पाये गये। जिसमे से 01 गोवंश बीमार था। निरीक्षण के समय उपस्थित पशु चिकित्साधिकारी अकोला को उक्त बीमार गोवंश का समुचित इलाज करने के निर्देश दिए गये। गौशाला में पर्याप्त भूसा पाया गया । साथ ही खण्ड विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि किराये की भूमि लेकर गोवंशों हेतु हरे चारे की व्यवस्था की गई है। गौशाला में सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। ग्राम पंचायत मलपुरा मे चल रहे वोटर सर्वे की जानकारी BLO श्री मनीष सिंह सहायक अध्यापक से ली गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *