आगरा। मेजर ध्यानचंद जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित खेल माह के अंतर्गत जिला जिम्नास्टिक चैंपियनशिप का आयोजन आर जे स्पोर्ट्स अकादमी पर किया गया। संयोजक , कीड़ा भारती महानगर आगरा , प्रतियोगिता का प्रायोजक श्रीमती वैजयंती देवी ग्रुप आफ स्कूल आगरा द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉक्टर अरविंद अग्रवाल न्यूरोसर्जन व रीना सिंह द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में विशेष से रूप से रीनेश मित्तल , राजीव सिरोही, राजेश कुशवाहा, बंटी यादव, रुपेश अग्रवाल, देवजीत घोष, अर्चना शर्मा ,खुशबू सिंह, डॉ आराधना सिंह उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में आगरा शहर के करीब 50 स्कूल के, 508 .बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का संचालन राष्ट्रीय कोच रामप्रवेश ने किया। निर्णायक की भूमिका मे करीना , विशाल शुक्ला, महेश पाल, अंशुल, रहे। बालक वर्ग में स्कूल R.J स्पोर्ट्स अकैडमी प्रथम स्थान पर रहे। सेंट एड्रूज स्कूल द्वितीय पर स्थान पर रहे। लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल तृतीय स्थान पर रहा । बालिका वर्ग में सेट एड्रूज प्रथम, RJ स्पोर्ट्स आगरा द्वितीय, लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल तृतीय स्थान पर रहा।
