आगरा। कराटे एसोसिएशन ऑफ आगरा के महासचिव एवं बलूनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आगरा के खेल निदेशक शिहान-पुष्पेंद्र यादव की सूचनानुसार अलीगढ़ कराटे-डो एसोसिएशन एवं वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकॉन कराते फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में गत दिवस अलीगढ़ जिले में स्थित श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल आयोजक विद्यालय में संपन्न हुई । प्रथम अंतरविद्यालयी कराते प्रतियोगिता-2025 में आगरा जिले के दयालबाग़ में स्थित बलूनी पब्लिक स्कूल सिकंदरपुर, दयालबाग के 25 कराते खिलाड़ियों ने प्रथम अंतरविद्यालयी कराते प्रतियोगिता-2025 में
8 स्वर्ण, 5 रजत, 10 कांस्य पदक जीत कर प्रथम अंतरविद्यालयी कराते प्रतियोगिता-2025 की ओवरऑल चैंपियंस ट्रॉफी जीत कर द्वितीय स्थान अपने नाम किया एवं स्कूल एवं आगरा जिले का नाम रोशन किया है ।
पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं ।
स्वर्ण पदक विजेता: दिव्यांशु यादव, युग तिवारी, अलर्क गोस्वामी, रिशु राज वर्मा, अंकित बघेल, आर्शिका अग्रवाल, जाह्नवी सारस्वत, जिज्ञासा पोरवाल ।
रजत पदक विजेता: , आराध्या शर्मा, विंध्याता उपाध्याय, काव्या सिंह, मोहम्मद इफरार, सूर्यांश अग्रवाल ।
कांस्य पदक विजेता: हिमांशी पंजवानी, वान्या जैन , कृति, ऋद्धि अग्रवाल, किट्टू , ऋद्धि गोयल, नम्रता राणा, दर्पण राना, मोक्ष जैन, हर्षित कुमार । इत्यादि खिलाड़ियों ने पदकों पर कब्जा जमाया ।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर आगरा जिला ओलंपिक संघ के महासचिव एवं कराते एसोसिएशन ऑफ आगरा के चेयरमैन राहुल पालीवाल , आगरा जिला ओलंपिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं कराते एसोसिएशन ऑफ आगरा के अध्यक्ष डॉ सत्यदेव पचौरी , बलूनी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट के चेयरमैन नवीन बलूनी , बलूनी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट के एडमिनिस्ट्रेशन हेड डॉ ललितेश यादव , बलूनी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट के प्रिंसिपल हेड डॉ संजय बंसल, बलूनी पब्लिक स्कूल की अकादमिक हेड श्रीमती अमृता यादव इत्यादि नें खिलाड़ी को बधाई एवं शुभकामनायें दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । टीम कोच की भूमिका जयवीर सोलंकी, एवं विवेक सिंह ने टीम मैनेजर की भूमिका निभाई ।
शिहान पुष्पेंद्र यादव
खेल निदेशक : (बलूनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस आगरा )
जिला महासचिव: (कराते एसोसिएशन ऑफ़ आगरा)
उपाध्यक्ष: (कराते एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश)
कार्यकारी बोर्ड सदस्य 🙁 आगरा जिला ओलंपिक संघ )