आगरा।माध्यमिक मलखंब जीतने पर एम डी जैन इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों का हुआ सम्मान । एम डी जैन इंटर कॉलेज हरी पर्वत के विजेता बनने पर अपने खिलाड़ियों को विद्यालय के अध्यक्ष प्रदीप जैन पीएनसी, प्रबंधक अखिल बरौलिया, महामंत्री डॉ जितेंद्र कुमार जैन, उपाध्यक्ष विमलेश कुमार जैन, उप प्रबंधक रुपेश कुमार जैन, पुष्पेंद्र जैन, मनोज जैन , कमल जैन, प्रधानाचार्य जी एल जैन ने टीम के विजेता खिलाड़ियों को एक-एक टी शर्ट प्रदान की एवं पूरी टीम को ₹2100 नगद प्रदान किया। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में विनय ,शिवम, आशीष ,अमन, कार्तिक, कुश ,देव,हर्षित चौहान सूर्यकांत चौहान, देवांश, और टीम कोच रीनेश मित्तल रहे।
